मनोज तिवारी ने विराट स्टाइल में कवर के ऊपर से जड़ा SIX, VIDEO देख कोहली के भी उड़ जाएंगे होश

Published - 25 Feb 2023, 11:01 AM

Manoj Tiwari Batting: मनोज तिवारी का विराट स्टाइल में कवर के ऊपर से जड़ा SIX, VIDEO वायरल

Manoj Tiwari Batting: WPL और IPL के पहले CCL का आयोजन हो रहा है. CCL यानी सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग. इस लीग में टीवी और फिल्मों के सितारे खेलते हैं. CCL भी IPL की तर्ज पर खेली जाती है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद और गायक अभिनेता मनोज तिवारी भी CCL में भाग लेते हैं.

वे CCL में भोजपुरी कलाकारों का प्रतिनिधित्व करने वाली भोजपुरी दबंग की तरफ से खेलते हैं और टीम की कप्तानी करते हैं. CCL में भोजपुरी दबंग का प्रदर्शन अच्छा रहता है और इस टीम को लेकर फैंस के बीच उत्साह भी बहुत होता है. CCL 2023 से मनोज तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

तिवारी ने गेंद को पहुंचाया स्टेडियम के पार
Manoj Tiwari Opens The Innings With A Cracking Boundary Against Veer Marathi In #CCL - YouTube

दरअसल, ट्वीटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ( BJP MP Manoj Tiwari) बल्लेबाजी (Manoj Tiwari Batting) करते हुए नजर आ रहे हैं और वे गेंदबाज को उसके सर के उपर से छक्का मारते दिख रहे हैं. मनोज तिवारी के इस शॉट को देखकर वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े बड़े बल्लेबाजों की याद आ जाती है. बता दें कि मनोज तिवारी एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ अच्छे गेंदबाज भी हैं और अपनी टीम के लिए कप्तानी के साथ साथ एक बड़े मैच विनर की भूमिका निभाते हैं.

https://twitter.com/Vid_itt/status/1628991765494779904?s=20

मल्टी-टेलेंटेड हैं मनोज तिवारी

Happy Birthday, Manoj Tiwari; Ravi Kishan, Khesari Lal Yadav and others wish the actor | Bhojpuri Movie News - Times of India

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) एक मल्टीटेलेंटेड पर्सनैलिटी हैं. राजनेता बनने से पहले मनोज तिवारी की पहचान भोजपुरी भाषा के एक गायक और अभिनेता के रुप में थी. इस प्रोफेशन में भी वे काफी सफल रहे थे और आज भी उन्हें बतौर भोजपुरी अभिनेता और गायक सम्मान हासिल है. साथ ही अपने छात्र जीवन में तिवारी एक अच्छे क्रिकेटर भी रहे हैं. उनका क्रिकेट का शौक आज भी जिंदा है और वे कहीं न कहीं अपने क्रिकेट की प्रतिभा को दिखाते दिख जाते हैं.

साल भर रहता है CCL का इंतजार

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) मौजूदा दौर में बेशक फिल्म और संगीत की दुनिया से दूर होकर राजनीति में रम चुके हैं लेकिन वो अपनी क्रिकेटर वाली पहचान को न तो छुपाना चाहते हैं और न ही छोड़ना चाहते हैं. मनोज तिवारी सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग खेलते हैं. टी 20 लीग की तर्ज पर आयोजित होने वाली इस लीग में टीवी और फिल्म जगत की नामी गिरामी हस्तियां शिरकत करती हैं. CCL का टीवी और फिल्मों में काम करने वाले अभिनेताओं का साल भर इंतजार रहता है.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli New Villa: विराट कोहली ने खरीदा नया आलीशान बंगला, कीमत जान आपके पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

Tagged:

kl rahul manoj tiwari