"शांति से जियो नहीं तो..", 'मांकडिंग' विवाद पर बहस करने वालों को आर अश्विन ने दी खुली धमकी, दे दिया ऐसा बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"शांति से जियो नहीं तो..", 'मांकडिंग' विवाद पर बहस करने वालों को आर अश्विन ने दी खुली धमकी, दे दिया ऐसा बयान

R Ashwin: क्रिकेट में एक बार फिर से 'मांकडिंग' सुर्खियों में है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे में मैच में आखिरी के ओवरों में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने पाकिस्तानी बल्लेबाज शादाब खान को मांकड़िंग करते हुए रन आउट किया था. पाकिस्तान ये मैच एक विकेट से जीत गया लेकिन अगर हार जाता तो शायद विवाद और बढ़ जाता है. लेकिन इस तरह से बल्लेबाजों को रन आउट करने या न करने पर चर्चा शुरु हो चुकी है. इस विषय पर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी आर अश्विन ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय दी है.

मांकडिंग पर अश्विन ने दे डाला ऐसा बयान

R Ashwin R Ashwin

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में मांकड़िंग कांड सामने आने के बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने सोशल मीडिया एप एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर लिखा,

"अगर कोई खिलाड़ी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल या किसी नॉकआउट मैच में कोहली, रोहित, स्मिथ, रूट या किसी बड़े बल्लेबाज को आउट कर दे, जो मैच का नतीजा तय कर सकता हो, तो कैसा होगा. ऐसी स्थिति के आकलन का ये सही समय है. हम एक परिणाम पर पहुँचना होगा कि ये सही है या नहीं है."

अश्विन की निजी राय क्या है?

R Ashwin

अश्विन (R Ashwin) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से मांकड़िंग के मुद्दे पर अपनी निजी राय भी रखी है और इसे सही बताया है. अश्विन ने लिखा है,

'मेरा मानना है कि टीमों को अपने रास्ते में आने वाले हर एक फायदे का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप जीतना जीवन भर की उपलब्धि है.' इसका अर्थ ये हुआ कि अश्विन मांकडिंग के पक्ष में हैं. वैसे ICC ने भी मांकड़िंग की शब्दावली को हटाकर उसे रन आउट की श्रेणी में ही डाल दिया है.

अश्विन भी इस विवाद में फंस चुके हैं

R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin) खुद भी मांकड़िंग विवाद में फंस चुके हैं. आईपीएल 2019 में अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग किया था जिसके बाद उन्हें भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ मैच के दौरान भी ऐसा किया था. इस मुद्दे पर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कई मौकों पर स्पष्टीकरण दिया है और कई बार कानून में संशोधन भी किया है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 8 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 3 घातक गेंदबाजों को मिली जगह

team india r ashwin indian cricket team