शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से भी ज्यादा खतरनाक हैं ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन पुलिस केस के चक्कर में बर्बाद हुआ करियर

author-image
Nishant Kumar
New Update
manjot-kalra-more-dangerous-batsman-than-shubman-gill-and-yashasvi-jaiswal-1

Team India: भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यह साल शानदार रहा है। इस साल उनके बल्ले से शुरू से ही रन निकल रहे हैं. आईपीएल हो अंतरराष्ट्रीय मैचों शुभमन गिल का जलवा हर जगह देखने को मिला है, वहीं दूसरी और भारतीय टीम (Team India) में जल्द पदार्पण करने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी आग उगलता दिखाई दिया. यशस्वी जायसवाल ने भी आईपीएल में खूब रन बनाए। लेकिन आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों से बढ़कर एक और बल्लेबाज है, जो इनसे भी बेहतर बल्लेबाजी कर सकता है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी।

Team India में शामिल होने से पहले ही बर्बाद हो गया मनजोत कालरा का करियर

team india

दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मनजोत कालरा हैं। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज मनजोत कालरा। लेकिन धोखाधड़ी के मामले में एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। जिससे मनजोत का करियर बर्बाद हो गया। बता दें कि अगर मनजोत कालरा इस विवाद में नहीं होते तो आज टीम (Team India) में खेल रहे होते और कई रिकॉर्ड तोड़ रहे होते.

कौन हैं मनजोत सिंह

 Manjot Kalra more dangerous batsman than Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal

2018 में न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ की छत्रछाया में भारतीय टीम (Team India)ने खिताब जीता था। इस मैच में मनजोत कालरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली और टीम को खिताबी मुकाबले में जीत दिलाई. 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के दम पर मनजोत कालरा एक बड़ा नाम बन गए। ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली की तरह यह खिलाड़ी भी आने वाले समय में भारत का भविष्य बनेगा।

लेकिन फर्जी उम्र की वजह से उन पर बैन लगा दिया गया था। निवर्तमान DDCA लोकपाल ने उन्हें अंडर-16 और अंडर-19 दिनों के दौरान कथित रूप से उम्र में धोखाधड़ी करने के आरोप में रणजी ट्रॉफी से एक साल के लिए निलंबित कर दिया। हालांकि मनजोत कालरा का बैन कुछ दिनों बाद ही खत्म हो गया। हालांकि कुछ दिनों बाद उन्हें दिल्ली से घरेलू मैच खेलने की अनुमति मिल गई। लेकिन उसके बाद वह कई बार लापता हो गया।

मनजोत कालरा का करियर

आपको बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के चलते मनजोत कालरा को 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने चुना था, लेकिन उन्होंने एक भी मैच में हिस्सा नहीं लिया था. तब दिल्ली ने उम्र में जालसाजी के कारण लगे प्रतिबंध के कारण उन्हें रिहा कर दिया था। वहीं, इसके बाद भी उन्हें किसी टीम ने ऑक्शन में नहीं खरीदा। मनजोत कालरा के करियर पर नजर डालें तो मनजोत कालरा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में बल्ले से कई यादगार पारियां खेलीं। उन्होंने फाइनल में शतक बनाने से पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन की पारी खेली थी। वहीं लीग राउंड में कालरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 पारियों में 250 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: W,W,W,W,W… RCB से 10.75 करोड़ ठगने वाले गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काटा बवाल, 1 मैच में झटके 5 विकेट

team india indian cricket team yashasvi jaiswal shubman gill Manjot Kalra