मनीष पाण्डेय की धुआंधार बल्लेबाजी से ढेर हुयी अफगानिस्तान की पूरी टीम, कोहली को भी पीछे छोड़ा
Published - 02 Aug 2017, 07:01 AM

भारत क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली जहां एक तरफ शानदार बल्लेबाजी औौर कप्तानी करके श्री लंका में जीत का किला फहरा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका में होने वाले त्रिकोणीय सीरीज में भारत ए टीम के कप्तान मनीष पाण्डेय ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन करके टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें, भारत ए की टीम ऩे अफगानिस्तान ए टीम को 113 रनों से हराकर एक जबरदस्त जीत अपने कब्जे में लिया।
मनीष पाण्डेय ने खेली शानदार पारी-
भारत ने त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टास जीतकर पहली बल्लेबाजी की। भारत ने शानदार पारी खेलते हुए 5 विकेट पर 322 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हए टीम के कप्तान मनीष पाण्डेय ने 87 गेंदों पर 86 रनोॆ की पारी खेली। जिसमें 9 चौकें और 1 छक्का शामिल है। इसी के साथ लिस्ट ए क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए मनीष पाण्डेय ने 8 अर्धशतक बना चुके हैं।
उनके इस अर्धशतकीय पारी ने कई नये रिकार्ड भी अपने नाम कर लिये। साथ ही मनीष ने भारत के श्रेणी ए टीम की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा की बराबरी कर ली है। साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पछाड़ दिया।
भारत ने बनाए थे 322 रन-
भारत ने टास जीकर पहली बल्बाजी करते हुए 322 रनों की जबरदस्त पारी खेली। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने आये श्रेयस ने 55 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेल कर टीम इण्डिया को एक मजबूत शुरूआत दी। इसके ऋषभ पंत ने भी 59 गेंदों पर चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 60 रनो बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से कोई भी गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों को रोकनों में सफल साबित नहीं हो रहा था। अफगानिस्तान के ए श्रेणी की टीम के अशरफ के अलावा कोई भी गेदबाज कोई खास प्रभाव भारतीय बल्लेबाजों पर नहीं दिखा पाये। तेज गेंदबाज अशरफ ने 4.8 की औसत से 2 विकेट लिए।
अफगानिस्तान की टीम 209 रनों पर हुई ढेर-
जवाब में बल्लेबाजी करने आयी अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और भारतीय गेंदबाजों ने पहला विकेट दूसरे ओवर में इंशानउल्लाह जन्नत के झटक लिए। इसके बाद अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खे सका और पूरी टीम सिर्फ 50 ओवर मे्ं 209 रन ही बना पायी। अफगानिस्तान ए की टीम में सबसे ज्यादा रन नाज़ीबुल्लाह जद्रन ने बनाये। उन्होंने 78 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।भारत की तरफ से गेंदबाज विजय शंकर ने 2 विकेट झटके।
आस्ट्रेलिया ने सीरीज को कर दिया था बॉयकाट-
आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा यह ए श्रेणी का त्रिकोणीय सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा तीसरी टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया को जगह मिली थी। जिसने इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच फीस को लेकर चल रहे विवाद के काऱण इस सीरीज से खुद को अलग कर दिया। जिसके बाद भारत के श्रेणी ए की टीम भी नहीं जाने का मन बना चुकी थी पर अन्त में अफगानिस्तान ए को ऑस्ट्रेलिया ए टीम की जगह खेलने को मौका मिलने के बाद यह त्रिकोणीय सीरीज खेली जाने लगी।