IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी है. सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है जिसके बाद सबकी निगाहें 19 दिसंबर को 2023 को दुबई में होने वाली नीलामी तक टिक गई हैं. क्रिकेट फैंस को इंतजार है कि IPL 2024 के लिए होने वाली नीलामी में किस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा धन की वर्षा होगी. इसी बीच रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में एक ऐसा नाम भी है जिसे कभी विराट कोहली की टक्कर का खिलाड़ी माना जाता था.
IPL 2024 से पहले हुए रिलीज
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से पहले ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) को रिलीज कर दिया है. IPL में भारत की तरफ से पहला शतक जड़ने वाले मनीष को कभी भारतीय टीम का भविष्य माना जाता था और इस लीग में भी उनकी बड़ी मांग थी लेकिन दिल्ली द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उनके लिए मुश्किल शुरु हो गई है.
निराशाजनक रहे कुछ साल
मनीष पांडे (Manish Pandey) जब तक कोलकाता नाईट राईडर्स के लिए खेले तब तक IPL में उनका करियर शानदार चला लेकिन कोलकाता से हैदराबाद फिर लखनऊ और दिल्ली तक की यात्रा में उनके प्रदर्शन लगातार गिरावट देखी गई. वे कभी भी अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन करते नहीं दिखे. सभी टीमों ने उन्हें बड़ी उम्मीद से खरीद लेकिन जल्द ही उन्हें रिलीज भी कर दिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने भी IPL 2024 से पहले उनके साथ ऐसा ही किया है. अगर नीलामी में उन्हें खरीददार नहीं मिला तो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले से ही बाहर चल रहे मनीष पांडे के क्रिकेट करियर के लिए आने वाला समय काफी मुश्किल वाला हो सकता है.
अंतराष्ट्रीय और IPL करियर
34 साल के मनीष पांडे (Manish Pandey) ने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2015 में की थी. लेकिन उनके प्रदर्शन में कभी निरंतरता नहीं रही और वे लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे और पिछले ढाई साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 29 वनडे मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 566, 39 टी 20 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 709 रन बनाए हैं.
170 IPL मैचों में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 3808 रन बनाए हैं. IPL 2024 के लिए होने वाली नीलामी पांडे को जरुर उम्मीद होगी की कोई टीम उन्हें खरीद ले. उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है. मनीष खुद कोलकाता (KKR) में लौटना चाहेंगे जिसके लिए खेलते हुए उन्हें काफी सफलता मिली थी.
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन नहीं, बल्कि ये भारतीय है इतिहास का सबसे बदनसीब क्रिकेटर, रोहित विराट करते हैं दुश्मनों जैसा बर्ताव
ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य