मनीष पांडे अपनी वाइफ के साथ कर रहे हैं यूरोप की सैर, सोशल मीडिया पर शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Manish Pandey With His WifeManish Pandey With His Wife

भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) अपनी पत्नी के साथ इस समय यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से अपनी वाइफ के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें बल्लेबाज की पत्नी आश्रिता शेट्टी (Ashrita Shetty) बला की खूबसूरत नजर आ रही है। साथ ही मनीष भी कूल लुक में है, इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, क्योंकि सभी को फैंस को मनीष और आश्रिता की जोड़ी भी खूब पसंद आ रही है।

Manish Pandey ने अपनी पत्नी के साथ शेयर की फ़ोटो

Manish Pandey with his wife

मनीष पांडे (Manish Pandey) ने इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीर शेयर की है, लेकिन उन्होंने किसी भी तरीके से जगह का खुलासा नहीं किया है। हालांकि प्रोफाइल पर मौजूद बाकी इंस्टाग्राम स्टोरीज से अनुमान लगाया जा सकता है कि वे इस समय अपनी पत्नी के साथ रोम में घूम रहे हैं।

साझा की गई फ़ोटो में मनीष ने हैट के साथ गॉगल लगा रखे हैं और वे आइस ब्लू रंग की शर्ट में बेहद डैशिंग लग रहे हैं। साथ ही उनकी पत्नी आश्रिता ने भी मैचिंग ब्लू रंग की ड्रेस पहन रखी है और गॉगल लगा रखे हैं। फैंस के द्वारा इस फ़ोटो को खूब पसंद किया जा रहा है, खबर लिखने तक इस तस्वीर को 80 हजार से यूजर्स ने लाइक कर दिया है।

https://www.instagram.com/p/Cggef4yPBif/

कुछ ऐसा रहा है Manish Pandey का क्रिकेट करियर

Manish Pandey

गौरतलब है कि मनीष पांडे (Manish Pandey) लंबे समय से भारत की नैशनल टीम से दूर चल रहे हैं। लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। कर्नाटक की ओर से खेलने वाले दायें हाथ के बल्लेबाज मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजाय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। इसके अलावा पांडे को इस साल आईपीएल की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जाइनट्स ने भी अपनी टीम में शामिल किया था।

इसके अलावा बात की जाए इंटरनेशनल क्रिकेट की तो मनीष पांडे (Manish Pandey) ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल श्रीलंका दौरे पर खेला था, जहां उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज में मात्र 74 रन बनाए थे। जिसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में सिलेक्ट नहीं किया गया। बल्लेबाज अबतक भारतीय टीम के लिए 29 वनडे और 39 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 566 और 709 रन बनाए हैं।

manish pandey