IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स पर बोझ बन जाएगा यह बल्लेबाज़, बीच सीजन टूर्नामेंट से हो सकता है पत्ता साफ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स पर बोझ बन जाएगा यह बल्लेबाज़, बीच सीजन टूर्नामेंट से हो सकता है पत्ता साफ

IPL 2023: आईपीएल के 16वें संस्करण में महज अब दो दिन का समय बच गया है. 31 मार्च से क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग शुरू हो जाएगी. इस बार दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इस सीज़न खेलते हुए नज़र आने वाली है. दिल्ली अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 1 अप्रैल को खेलेगी. इस बार दिल्ली की कमान डेविड वॉर्नर के कंधो पर होने वाली है. लेकिन दिल्ली के स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी टीम के लिए बोझ बन सकता है.

बोझ साबित हो सकता है ये खिलाड़ी

publive-imageदरअसल हम जिस बल्लेबाज़ की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि मनीष पांडे (Manish pandey) हैं. मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ रूपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. लेकिन मनीष का बल्ला पिछले कुछ साल से नहीं गरजा है. गौरतलब है कि मनीष ने साल 2022 में लखनऊ के लिए निराशनजक प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से लखनऊ ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं साल 2021 में हैदराबाद ने अपनी टीम से मनीष पांडे को खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर कर दिया था.

मनीष को करना होगा साबित

publive-imageबता दें कि मनीष का बल्ला पिछले दो साल से लगातार खराब प्रर्दशन कर रहा है. वहीं इस बार मनीष (Manish pandey) को अपने बैट से रन बनाना होगा. अगर मनीष का प्रर्दशन खराब रहा तो अगले साल कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम मे शामिल करने सा मना कर देगी. वहीं टीम इंडिया के लिए मनीष ने 29 वनडे मैच खेले है और 566 रन बनाए हैं. वहीं 39 टी-20 मुकाबले में 709 रन भी बनाए हैं. वहीं आईपीएल में मनीष ने 160 मैच में 3648 रन बनाए हैं.

साल 2009 में किया था डेब्यू

publive-imageबता दें कि 33 साल के मनीष (Manish pandey) ने साल 2009 में रॉयल चैंलेजर बैंगलौर की ओर से अपना डेब्यू किया था. वहीं दूसरी ओर मनीष को भारतीय टीम में वापसी के कोई आसार नज़र नहीं आ रहा हैं. मनीष मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और टीम इंडिया के पास सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम को मध्यक्रम में मज़बूत रखते हैं. इसलिए मनीष का टीम इंडिया में वापसी करना काफी मुशकिल है.

यह भी पढ़े: IPL 2023 में इन 4 टीमों का प्लेऑफ़ में जाना है तय!, स्टीव स्मिथ ने भविष्यवाणी करते हुए बताए चौंकाने वाले नाम

manish pandey Delhi Capitals IPL 2023 IPL 2023 Schedule