संन्यास की उम्र में रणजी में कोहराम मचा रहा है ये तूफानी बल्लेबाज, विराट कोहली ने जलन के मारे किया था करियर बर्बाद

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli: भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट में युवा बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए टीम इंडिया में जगह के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। इस बीच रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में एक उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। संन्यास लेने की उम्र में इस खिलाड़ी ने टीम में वापसी के लिए दरवाजा खटखटाया है। 

Ranji Trophy 2024 में इस उम्रदराज खिलाड़ी ने मचाया धमाल 

Ranji Trophy

चंडीगढ़ और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 के ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें कर्नाटक का प्रतिनिधत्व करने वाले भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे ने अपनी बल्ले से तबाही मचा दी। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने शानदार शतक जड़ा। मनीष पांडे ने 181 गेंदों में 17 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 148 रन बनाए।

उनकी इस पारी की मदद से कर्नाटक टीम 440 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही। इसके बाद से ही मनीष पांडे की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में वह शानदार लय में नजर आए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी में हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli से होती थी तुलना

Virat Kohli Test

मनीष पांडे ने क्रिकेट करियर की शानदार शुरुआत की। साल 2015 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे के मैच के जरिए अपने करियर का आगाज किया और प्रभावशाली बल्लेबाजी की। इसके बाद उन्हें टी20 डेब्यू का मौका मिला। हालांकि,उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने के ज्यादा अवसर नहीं मिले।

भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था। मनीष पांडे ने 29 वनडे मैच में 566 रन बनाए हैं, जबकि टी20 के 39 मैच में उनके नाम 709 रन दर्ज है। बता दें कि करियर के शुरुआती दौर में मनीष पांडे की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाती थी। क्योंकि दोनों ही मध्यक्रम और आक्रामक बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह तेज़ रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Virat Kohli team india indian cricket team manish pandey Ranji trophy 2024