भारत का दूसरा Virat Kohli कहे जाने वाले इस खिलाड़ी से BCCI ने झाड़ा पल्ला, 3 साल से कर रहा है वापसी का इंतजार

Published - 22 Oct 2024, 08:39 AM | Updated - 22 Oct 2024, 08:40 AM

Virat Kohli (1)

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से माना जाता है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को कई अहम जीत दिलाई है। इस बीच वह बहुत से मुकाम अपने नाम करने में कामयाब रहे। बतौर कप्तान भी विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान एक ऐसा बल्लेबाज सामने आया जिसकी तुलना किंग कोहली से की जा रही थी। लेकिन अब बीसीसीआई इस खिलाड़ी से पल्ला झाड़ चुकी है। पिछले तीन वर्षों से उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है।

इस खूंखार बल्लेबाज को BCCI ने किया दरकिनार

इस खूंखार बल्लेबाज को BCCI ने किया दरकिनार

विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2014 से 2022 तक टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका निभाई। इस दौरान कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। 2015 में एक ऐसे बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया, जिसकी तुलना विराट कोहली से की जाती थी।

लेकिन अब भारतीय चयनकर्ता इसको लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं आईपीएल में धमाल मचाने वाले मनीष पांडे की। भारतीय टी20 लीग में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।

माना जा रहा था टीम इंडिया का भविष्य

माना जा रहा था टीम इंडिया का भविष्य

एक वक्त था जब मनीष पांडे को भारतीय टीम के भविष्य के रूप में देखा जाता था। उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत अच्छी रही थी। डेब्यू साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन जड़ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी।

इसके बाद 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे मैच में 104 रन की पारी खेल मनीष पांडे ने भारत को अपने दम पर जीत दिलाई। हालांकि, इसके बाद जब भी उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिला तो उन्होंने टीम प्रबंधन को निराश किया। इंजरी की वजह से भी उन्हें से टीम बाहर रहना पड़ा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुए फ्लॉप

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुए फ्लॉप

मनीष पांडे (Manish Pandey) का आईपीएल करियर अच्छा रहा है। उन्होंने 171 मुकाबलों में एक शतक के बूते 3850 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बूते ही वह टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे। हालांकि, 68 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके बल्ले से महज 1275 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। वहीं, अब कई धाकड़ युवा खिलाड़ियों के उभरने के बाद मनीष पांडे के लिए टीम इंडिया में वापसी करना बेहद मुश्किल है, जिसके बाद उनके पास संन्यास के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद Rohit Sharma पर उठे सवाल, टॉस नहीं बल्कि इस फैसले की वजह से हो रही आलोचना

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: बेंगलुरू टेस्ट का हीरो पुणे मैच की प्लेइंग-XI से होगा बाहर, Rohit Sharma ने कर लिया बाहर करने का फैसला

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli manish pandey