IPL 2021: मनीष पांडे लगातार टीम के लिए साबित हो रहे विलेन, अब तक 10 अर्धशतक में 8 बार हारी SRH, देखे आंकड़े

Published - 17 Apr 2021, 11:36 AM

काफी कम उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह सकता है यह खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिता चुका है कई मैच

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers hyderabad) ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैच में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस मैच में मीडिल ऑर्डर पूरी तरह से फेल नजर आया है. मनीष पांडे (Manish pandey) जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के टीम में होने के चलते भी अब तक इस सीजन में डेविड वॉर्नर की टीम खाता नहीं खोल सकी है.

हैदराबाद के लिए विलेन साबित हो रहे मनीष

manish pandey

आईपीएल के अनुभवी बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके पांडे जैसे बल्लेबाज अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दिक्कत बनकर उभर रहे हैं. पहले ही सत्र (2008) से लगातार आईपीएल का हिस्सा रहे पांडे अब तक कुल 148 मैच खेल चुके हैं और उन्हें अच्छा-खासा अनुभव भी है. लेकिन, हैदराबाद की इस सीजन में हुई लगातार दो हार के बाद वो लोगों के लिए विलेन बन चुके हैं. जिन दो मुकाबलों को हैदराबाद ने गंवाया है, उसमें मनीष पांडे ने शानदार शुरूआत की है.

लेकिन, एक मैच फिनिशर के तौर पर वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. मनीष पांडे (Manish pandey) की ओर से की गई धीमी गति बल्लेबाजी का खामियाजा पूरी टीम को उठाना पड़ा है. दोनों मैच में टीम को नजदीकी हार का सामना करना पड़ रहा है. पहले मैच में केकेआर (KKR) के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मनीष ने 44 गेंद पर 61 रन की पारी खेली थी. अंतिम समय तक टिके रहने के बाद भी वो हैदराबाद को जीत नहीं दिला सके थे.

दो मैचों में अच्छी पारी खेलने के बाद भी टीम को नहीं दिला सके जीत

इसके बाद दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ हुई थी. इस मैच में भी हैदराबाद को आसानी से जीत मिल सकती थी. क्योंकि मध्यक्रम में खेलेत हुए पांडे ने 38 गेंद पर 39 रन बनाए थे. वॉर्नर के आउट होने के बाद उनसे लोगों की उम्मीदें जुड़ गई थी. लेकिन 150 रन के लक्ष्य को हासिल करने से पहले ही वो अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गए और टीम को 6 रन से नजदीकी हार का मुंह ताकना पड़ा.

मनीष पांडे (Manish pandey) अपनी अच्छी बल्लेबाजी के चलते एक दौर में टीम इंडिया के उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर देखे जा रहे थे. अब तक भारत की तरफ से उन्होंने 26 वनडे और 39 टी20 मैच खेले हैं. इसके बाद भी भारतीय टीम में अपनी बरकरार रखने में नाकामयाब रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि, इस साल उन्होंने बीसीसीआई की सालाना अनुबंध सूची से भी अपनी सदस्यता गंवा दी है.

क्या गवाही देते हैं मनीष के आईपीएल के आंकड़े?

बीते तीन साल में उनके आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो उनका करियर कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. साल 2018 के बाद से अब तक 14 बार मनीष पांडे (Manish pandey) ने बल्लेबाजी करते हुए 30 या फिर उससे ज्यादा गेंदों का सामना किया है. लेकिन, उनकी 11 पारियों में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है.

इतना ही नहीं पिछले 4 सीजन से लगातार पांडे 10 बार अर्धशतक जमा चुके हैं. इनमें 8 बार टीम को हार नसीब हुई है. इन आंकड़ों से एक बात स्पष्ट होती है कि, मनीष के बल्ले से भले ही रन निकले. लेकिन, अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

Tagged:

आईपीएल 2021 आरसीबी सनराइजर्स हैदराबाद केकेआर मनीष पांडे