6,6,6,6... राजस्थान पर घायल शेर की तरह टूट पड़े मनीष पांडे, चोटिल होने के बावजूद रणजी में ठोका तूफ़ानी शतक

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Manish Pandey in Ranji Trophy 2023

रणजी ट्रॉफी में आज यानि 12 जनवरी को कर्नाटक और राजस्थान के बीच कांटे की जंग जारी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम से बाहर चल रहे मनीष पांडे (Manish Pandey) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सैंकड़ा जड़ दिया है। उनकी आतिशी पारी के आगे राजस्थान के गेंदबाज मैदान पर घुटने टेकते हुए नजर आए। वहीं आईपीएल के शुरू होने से पहले उनकी शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स के खेमें में खुशी की लहर गूंज उठी है। आईए नजर डालते है पांडे की शानदार पारी पर इस लेख के जरिए।

Manish Pandey ने चोटिल होने के बावजूद ठोका शतक

रणजी में रुकने का नाम नहीं ले रहे Manish Pandey, बैजबॉल अंदाज में ठोका तूफानी शतक

कर्नाटक और राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मनीष पांडे (Manish Pandey) ने आक्रामक अंदाज में शतक ठोका। उन्होंने क्रीज पर आते ही मैदान के चारो तरफ चौके- छक्को की बरसात की। मनीष पांडे ने राजस्थान का ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं छोड़ा जिसकी पिटाई नहीं की हो।

पांडे ने 131 गेंदो का सामना करते हुए 101 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्हें चोट भी लगी थी और मैदान से रिटायर्ड हर्ट होकर वापसी डग आउट में जाना पड़ा था। उस समय वह महज 19 के रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन, जब वह वापसी मैदान पर आए तो गेंदबाजो को उनका रौंद्र रूप देखने को मिला। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वनडे जैसी तेज तर्रार पारी खेली।

कर्नाटक की शानदार बल्लेबाजी

रणजी में रुकने का नाम नहीं ले रहे Manish Pandey, बैजबॉल अंदाज में ठोका तूफानी शतक

राजस्थान के कप्तान अशोक मानेरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि ज्यादा असरदार साबित नहीं हो सका। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम महज 129 रनों पर ही सिमट गई थी।

इसके बाद कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 445 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। कर्नाटक की तरफ से सबसे ज्यादा 101 रन मनीष पांडे (Manish Pandey) के बल्ले से निकले। इसके अलावा 95 रन श्रेयस गोपाल के बल्ले से आए। खबर लिखे जाने तक राजस्थान का स्कोर दूसरी पारी में 173 रनों पर 2 विकेट है।

manish pandey Ranji Trophy 2022-23 mayank aggarwal