13 चौके- 3 छक्के..., मनीष पांडे ने बल्ले से मचाया कोहराम, रणजी में ठोका तूफानी शतक, रिलीज कर LSG ने कर दी बड़ी गलती

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
manish pandey smashed 118 runs against punjab in ranji trophy 2024

भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दो साल पहले उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। आईपीएल के मंच पर धमेकदार प्रदर्शन करने वाला यह खिलाड़ी भारतीय टीम में अब तक अपनी जगह पक्की नहीं कर सका है। वहीं, रणजी ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार पारी खेल मनीष पांडे ने टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है। घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में उनका (Manish Pandey) प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिल है।

Manish Pandey ने पंजाब के खिलाफ जड़ा शतक

manish pandey

भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। युवा खिलाड़ियों से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों तक सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसी बीच टीम इंडिया के 34 वर्षीय बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) का बल्ला भी जमकर गरजा। पंजाब के खिलाफ रनों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 24वां शतक जड़ा।

दरअसल, 5 जनवरी से कर्नाटक और पंजाब की टीम आमने-सामने हैं। इसमें कर्नाटक की पहली पारी में मनीष पांडे के बल्ले ने आग उगली। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 146 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया। मनीष पांडे ने 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सेंचुरी बनाई। उन्होंने इस मुकाबले में 165 गेंदों का सामना करता हुए 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

टीम इंडिया में हो सकती है वापसी 

publive-image

गौरतलब है कि मनीष पांडे (Manish Pandey) की इस फ़ॉर्म को देखने के बाद कहा जा रहा है कि उनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि, उनका करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा है। उन्होंने भारत के लिए 29 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक की मदद से 566 रन निकलें। इसके अलावा 39 टी20 मैच में उनके नाम 709 रन हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनीष पांडे भले ही कुछ खास नहीं कर सकें, लेकिन उनका आईपीएल करियर कमाल का रहा है। 170 आईपीएल मैच में मनीष पांडे ने 29.07 की औसत से एक शतक जड़ 3808 रन बनाए हैं। इस प्रदर्शन की वजह से ही उनकी तुलना भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती थी। लेकिन अब वह टीम में जगह पाने के लिए भी तरस रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team manish pandey Ranji trophy 2024 Karnatka vs Punjab