IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. आईपीएल 2024 का यह सीजन बेहद खास होने वाला है. आने वाले सीजन में कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करने वाले हैं. एक तरफ जहां युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को दीवाना बना देंगे. तो वहीं तीन ऐसे सीनियर खिलाड़ी भी हैं, जो आने वाले सीजन में अपने प्रदर्शन से कहर बरपाने वाले हैं.
खास बात ये है कि ये तीनों खिलाड़ी संन्यास की कगार पर खड़े हैं. ऐसे में आईपीएल के आने वाले सीजन में इनका प्रदर्शन और भी बेहतर होने वाला है, आइए पहले बताते हैं कि ये तीन खिलाड़ी कौन हैं.
ये तीन खिलाड़ी IPL 2024 में दिखाएंगे शानदार प्रदर्शन
मनीष पांडे
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मनीष पांडे का आईपीएल 2024 ( IPL 2024) में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है. बता दें कि मनीष केकेआर से जुड़े हैं. पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खराब प्रदर्शन किया था वही एलएसजी के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया था. यहां उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला.
लेकिन आने वाले आईपीएल सीजन में मनीष का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका हालिया फॉर्म बहुत बेहतरीन है. हाल ही में उन्होंने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में 100 रनों की शतकीय पारी खेली थी. अगर मनीष के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 170 मैचों की 158 पारियों में 3808 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 22 अर्धशतक लगे हैं.
शिखर धवन
मनीष पांडे के अलावा आईपीएल 2024( IPL 2024) में टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन का प्रदर्शन शानदार रहने वाला है. आपको बता दें कि हाल ही में शिखर का बल्ला दीवाई पाटिल टूर्नामेंट में भी गरजा . यहां उन्होंने 99 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे साबित होता है कि वह बेहतरीन फॉर्म में हैं.
ऐसे में वह पंजाब किंग्स के लिए भी कुछ ऐसा ही खेल दिखाते नजर आने वाले हैं. धवन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 214 मैचों में 35.63 की औसत से 6592 रन बनाए हैं. धवन ने आईपीएल में 50 अर्धशतक के साथ 2 शतकीय पारियां भी खेली हैं.
अजिंक्य रहाणे
मनीष पांडे और शिखर धवन के अलावा अजिंक्य रहाणे का भी आईपीएल 2024 ( IPL 2024) में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है. बता दें कि पिछले साल रहाणे ने सीएसके के लिए बेहद तूफानी प्रदर्शन दिखाया था. यह सीज़न उनके करियर के लिए वापसी का साल था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आगामी आईपीएल सीजन भी अपने पिछले सीजन की तरह ही शानदार रहने वाला है. रहाणे के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में 158 मैच खेले हैं. खेले गए इन मैचों में उन्होंने 30.86 की औसत और 120.68 की स्ट्राइक रेट से 4074 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : देवदत्त पडिकल की 65 रनों की पारी ने बर्बाद कर दिया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी