6,6,6,4,4,4... मनीष पांडे के बल्ले का धमाल, रणजी में दिखाया T20 वाला कमाल, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
6,6,6,4,4,4... Manish Pandey के बल्ले का धमाल, रणजी में दिखाया T20 वाला कमाल, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी

Manish Pandey: रणजी ट्रॉफी 2023-24 का राउंड 6 का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें कई मैच अलग अलग हिस्सों में खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया से दूर चल रहे मनीष पांडे (Manish Pandey) ने भी कर्णाटक की ओर से हिस्सा लिया और कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक ठोक डाला. मनीष आईपीएल में लगातार फ्लॉप हो रहे थे, लेकिन अब उन्होंने शानदार शतक जड़ कर अपनी लय प्राप्त कर ली हैं. आईपीएल 2024 से पहले पांडे का शतक उन्हें आत्मविश्ववास देगा, जिससे वे सीज़न में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं.

Manish Pandey ने खेली शतकीय पारी

publive-image

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में राउंड 6 का मुकाबला कर्णाटक और चंडीगढ़ के बीच भी खेला जा रहा है. इस मैच में मनीष पांडे कमाल की लय में दिखे और शानदा शतक जड़ दिया. खबर लिखे जाने तक मनीष पांडे महज 143 गेंद में 123 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 14 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए हैं. उनके इस शतक से कर्णाटक इस मैच में 55 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है. चंडीगढ़ के अनुभवी गेंदबाज़ों के खिलाफ ये शतक उन्हें आगामी मैच के लिए आत्मविश्वास होगा.

ऐसा है मैच का हाल

publive-image

इस मैच में पहले चंडीगढ़ ने बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए थे. चंडीगढ़ की ओर से करण कैला ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 20 गेंद में 9 चौके की मदद से 79 रन बनाए. उनके अलावा चंडीगढ़ का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. वहीं अपनी पहली पारी में कर्णाटक के बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया था. मयंक अग्रवाल ने 57 रन बनाए, इसके अलावा हार्दिक राज 78 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

अब तक ऐसा रहा है सीज़न

publive-image

मनीष पांडे ने साल 2021 में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था. इस सीज़न रणजी में वे अच्छे इंटेट के साथ दिखे हैं. उन्होंने रणजी के पहले ही मैच में 118 रनों की पारी पंजाब के खिलाफ खेली थे. इसके अलावा उन्होंने गुजरात के खिलाफ 88 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने रलवे के खिलाफ 67 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

साल 2022-23 आईपीएल में मनीष अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए थे. उन्होंने साल 2022 में 6 मैच में 88 रन बनाए थे, जबकि आईपीएल 2023 में उन्होंने 9 पारियों में केवल 160 रनों को अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें:पहले रोहित ने टीम इंडिया से निकाला, अब रणजी मैचों से भी हुआ बाहर, 24 साल की उम्र में संन्यास लेगा भारत का शोएब अख्तर

ये भी पढ़ें:यशस्वी के तूफान के आगे बेबस इंग्लैंड, भारत ने जमकर बजाया बैजबॉल का बैंड, तीसरे दिन टीम इंडिया के कब्जे में मैच

team india manish pandey Ranji Trophy 2023-24