मनीष पांडे ने महाराजा T20 लीग में मचाया कोहराम, 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से ठोक दिए 198 रन  

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Manish Pandey ने महराजा T20 लीग में मचाया कोहराम, 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से ठोक दिए 198 रन  

Manish Pandey: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) 3 सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं. मनीष पांडे ने जिम्बाब्वे दौरे पर अजिंक्य रहाणे की कैप्टेंसी में डेब्यू किया. उसके बाद पांडे विराट-रोहित की कप्तानी में वापसी करने के लिए तरसते दिखे.

लेकिन, मनीष टीम इंडिया में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने महाराजा T20 लीग में शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने, 8 चौके और 10 छक्कों की मदद 198 रन ठोक दिए हैं.

Manish Pandey ने महाराजा T20 लीग में मचाया कोहराम

  • टीम इंडिया से बाहर चल रहे मनीष पांडे (Manish Pandey) महाराजा टी20 ट्रॉफी (Maharaja T20 Trophy) में हुबली टाइगर्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से कुछ शानदार पारियां भी देखने को मिली है. वह टूर्नामेंट में ठीक-ठाक बल्लेबाजी करते दिखे हैं.
  • उन्होंने मैंगलोर ड्रेगन्स के खिलाफ नाबाद 11 गेंदों में 24 रनों की मैच विनिग पारी खेली. इस दौरान पांडे के बल्ले से 2 छक्के और 2 चौके भी देखने को मिले.
  • इसके अलावा शिवमोग्गा लायंस के खिलाफ 44 और बेगलुरू ब्लास्टर के खिलाफ 33 रनों की पारी खेली.

8 चौके और 10 छक्कों की मदद से बनाए 198 रन

  • मनीष पांडे (Manish Pandey) की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 9 मैच खेले हैं.
  • जिसमें पांडे ने 33.00 की औसत से 198 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 8 चौके और 9 छक्के भी देखने को मिले.

मनीष पांडे ने कप्तानी में भी किया कमाल

  • मनीष पांडे (Manish Pandey) की कप्तानी में हुबली टाइगर्स ने अभी तक खेले गए 9 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है.
  • महाराजा टी20 ट्रॉफी (Maharaja T20 Trophy) में हुबली टाइगर्स पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में बरकरार है.
  • बता दें कि हुबली टाइगर्स ने 9 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें 6 जीत मिली है और 3 मैचों में ही हार का मुंह देखना पड़ा है.
  • इसी के साथ मनीष पांडे की टीम हुबली टाइगर्स  12 अंको के साथ तीसरे पायदान पर है.

यह भी पढ़े: “सब करने को तैयार हूं”, 7 साल बाद भी इस खिलाड़ी को है वापसी की उम्मीद, केएल राहुल की वजह से हुआ था बर्बाद

manish pandey Maharaja T20 Trophy Tigers vs Shivamogga