IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में आया KKR का 50 लाख का खिलाड़ी, गेंदबाजों की ली जमकर रिमांड, थोक डाला तूफ़ानी शतक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Manish Pandey scored 103 runs in DY Patil tournament before IPL 2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. पहला मैच आरसीबी और डिफेंडिग चैंपियन सीएसके के बीच खेला जाना है. आईपीएल से पहले लगभग खिलाड़ी मुंबई में आयोजित हो रहे डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में आईपीएल 2024 (IPL 2024)से पहले केकेआर का एक बल्लेबाज़ धाकड़ फॉर्म में लौट चुका है. 50 लाख के इस खिलाड़ी ने तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश करते हुए शतक जड़ दिया है.

IPL 2024 से पहले फॉर्म ये खिलाड़ी

publive-image

डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में 5 मार्च को सेंट्रल रेलवे बनाम बीपीसीएल के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मनीष पांडे (Manish Pandey)ने शानदार शतकीय पारी खेल कर अपनी टीम बीसीसीएल को जीत दिला दी. उन्होंने इस मैच में 49 गेंद में 103 रनों  नाबाद की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के के अलावा 11 चौके शामिल है. इस दौरान पांडे ने 210.20 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. बता दें कि पांडे के लिए आईपीएल 2023 काफी निराशजनक रहा था, ऐसे में सीज़न से पहले इस तरह की घातक बल्लेबाज़ी करना केकेआर के लिए किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है.

ऐसा था मैच का हाल

publive-image

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सेंट्रल रेलवेज़ ने 20 ओवर के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. टीम की ओर से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. सलामी बल्लेबाज़ परवीन द्रेष्टी ने 39 रनों का योगदान दिया, जबकि अमित पुनिलकर ने 26 रनों की पारी खेली थी, जिसके जवाब मे बीपीसीएल ने केवल 14 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मनीष पांड के अलावा अखिल हेरवाडेकर ने 33 रनों का योगदान दिया,जबकि रमनदीप सिंह ने भी नाबाद 20 रन बनाए.

केकेआर ने 50 लाख में किया था शामिल

publive-image

आईपीएल 2023 में मनीष पांडे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन सीज़न में उन्होंने 10 मैच में 17.78 की औसत के साथ 160 रन बनाए थे, जिसकी वजह से दिल्ली ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. 19 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में मनीष पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें केकेआर ने 50 लाख रुपय खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.

ये भी पढ़ें: 42 चौके-8 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, राजधानी में लगा रनों का अंबार, जेमिमा के बूते दिल्ली ने मुंबई को थमाई हार

ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

manish pandey kkr IPL 2023 IPL 2024