दिल्ली कैपिटल्स को लगातार मैच हरा रहा है ये खिलाड़ी, डेविड वॉर्नर की नाक में कर चुका है दम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
दिल्ली कैपिटल्स को लगातार मैच हरा रहा है ये खिलाड़ी, डेविड वॉर्नर की नाक में कर चुका है दम

दिल्ली कैपिटल्स का खराब प्रदर्शन जारी है. बीती रात खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने घुटने टेकने पड़े. दिल्ली का, हालिया ख़राब प्रदर्शन कहीं न कहीं उसे प्ले ऑफ की रेस से बाहर कर देगा. वहीं दिल्ली की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी टीम को हर मैच में चूना लगा रहा है. इस खिलाड़ी के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से दिल्ली को लगभग सभी मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने भी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और हार की सबसे बड़ी वजह बना.

लगातार फ्लॉप प्रदर्शन जारी

publive-image

आईपीएल 2023 का मैच नंबर 40 हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने 197 रन के स्कोर की बड़ी नींव रखी. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों ने 9 रन से मुकाबले को गवां दिया. इस मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को उम्मीदें थी की मनीष पांडे अपने बल्ले से कमाल दिखाएंगे लेकिन ऐसा नही हुआ. वह एक बार फिर निरशजनक प्रदर्शन करते हुए पवेलियन लौट गए. उन्होंने इस मैच में 3 गेंद का सामना करते हुए 1 रन बनाया और इस बल्लेबाज़ की वजह से दिल्ली को मुकाबला हाथ से गवांना पड़ा.

टीम इंडिया ने भी दिखाया था बाहर का रास्ता

publive-image

मनीष पांडे कई साल से निराशजनक प्रदर्शन कर रहे हैं. एक समय उन्होंने टीम इंडिया में बतौर मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में जगह बनाई थी लेकिन उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष को 2.40 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हो रहे हैं. मनीष का प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जब उन्हें कोई भी टीम खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाएगी.

आईपीएल 2023 में 22 का औसत

publive-image

मनीष पांडे ने अबतक खेले गए 6 मुकाबले में केवल एक ही अर्धशतक आरसीबी के खिलाफ जड़ा था. इसके अलावा पांच मैच में वह फिसड्डी साबित हुए हैं. मनीष पांडे ने 6 मैच में अबतक 132 रन बनाए हैं. इस दौरान  उन्होंने 22 की औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से केवल 132 रन बनाए हैं. मनीष ने पिछले साल भी खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने केवल 14 की औसत के साथ 6 मुकाबले में 88 रन जड़े थे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद गदगद हुए एडेन मार्करम, 22 साल के भारतीय स्टार को दिया सारा श्रेय

manish pandey david warner DC vs SRH Delhi Capitals IPL 2023