कमाल करते हैं 'पांडे जी', मनीष ने बाउंड्री पर लगाई जान की बाजी, 6 रन बचाकर अपनी टीम बना दिया चैंपियन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Manish Pandey ने बाउंड्री पर लगाई जान की बाजी, 6 रन बचाकर अपनी टीम बना दिया चैंपियन

Manish Pandey: महाराज ट्रॉफी (Maharaja Trophy KSCA T20 2023 ) का फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को हुबली टाइगर्स बनाम मैसूर वॉरियर्स (Hubli Tigers vs Mysore Warriors) के बीच खेला गया. इस मैच मैच में हुबली टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए. वहीं इस पीछा करते हुए मैसूर वॉरियर्स 195 रन ही बना सकी और हुबली टाइगर्स ने यह खिताबी मुकाबला 8 रनों से अपने नाम कर लिया.

इस एतिहासिक जीत का श्रेय पूरी तरह से मनीष पांडे (Manish Pandey) जाता है. जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं अंतिम ओवर में शानदार फिल्डिंग से अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. उनकी हैरतअंगेज फिंल्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेडी से वायरल हो  रहा है.

Manish Pandey ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर बचाए 6 रन

publive-image Manish Pandey

मनीष पांडे (Manish Pandey) भले इंटरनेशन क्रिकेट में कमाल नहीं दिखा पाए हो, लेकिन वह एक बेहतरीन फिल्डरों में से एक है. उन्होंने महाराज ट्रॉफी (Maharaja Trophy KSCA T20 2023 ) के फाइनल मुकाबले में का जबरदस्त फिल्डिंग का नमूना पेश किया.

204 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मैसूर टाइगर्स को आखिर 4 गेंद पर 11 रन की दरकार थी. हुबली के ये ओवर एल मनवंत कुमार फेंक रहे थे. उनकी तीसरी गेंद पर जगदीश सुचित ने बड़ा शॉट लगाया. गेंद तेजी से हवा में बाउंड्री की ओर बढ़ रही थी.

मानों ऐसा लग रहा कि गेंद पर 6 रनों की छाप लगी है, लेकिन बाउंड्री पर तैनात कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) ने हवा में ऊंची छलांग लगाते हुए ऐसी करामात दिखाई और 6 रन रोक लिए. उनकी इस शानदार फिल्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैय

प्लेयर ऑफ द मैच बने मनीष पांडे

publive-image

फाइनल मुकाबले में कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) ने फैंस का दिल जीत लिया. फिल्डिंग हो या बैटिंग उन्होंने हर क्षेत्र में अपना बेस्ट दिया. मनीष ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 50 रन ठोक डाले. इस दौरान मनीष के बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के देखने के लिए मिले. मनीष पांडे की इस यादगार पारी के लिए मैन ऑफ द प्लेयर भी चुना गया.

क्लिक कर यहां देखे पूरा वीडियो..

यह भी पढ़े: विराट कोहली के संन्यास लेते ही नंबर-3 पर खेलेगा उनका ही जिगरी दोस्त, इस सीरीज से करेगा टीम इंडिया में डेब्यू

manish pandey Maharaja Trophy KSCA T20 2023