इस बड़ी टीम ने मनीष पांडे को सौंपी कप्तानी, मयंक अग्रवाल और करुण नायर को मिली टीम में जगह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
भारत-अफ्रीका सीरीज के बीच टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर लगा बैन 

लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उन्हें कर्नाटक की टीम का कप्तान बनाया गया है. साथ ही 20 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है. जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. जबकि कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो, साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में बिजी रहेंगे.

Manish Pandey ने इस संभालेंगे इस टीम की कमान

publive-image Manish Pandey

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के बचे हुए नॉकआउट मुकाबले दूसरे चरण में खेले जाएंगे. आईपीएल खत्म हो चुका है. बीसीसीआई जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है. उससे पहले कर्नाटक की टीम पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. मनीष पांडे (Manish Pandey)को कर्नाटक की टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं इस टीम में मयंक अग्रवाल और करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है.

केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा की कमी कर्नाटक को खल सकती है. क्योंकि, रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया है. ऐसे में कर्नाटक की टीम इन दोनों खिलाड़ियों मिस कर सकती है.

कर्नाटक का बॉलिंग अटैक है काफी आक्रामक

publive-image

कर्नाटक की टीम रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जीतने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. उसने अपनी टीम में शानदार बॉलिंग अटैक को चुना है. कर्नाटक के सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन फजल खलील ने उम्मीद की है कि उनकी टीम 9वीं बार रणजी ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम करने में कामयाब साबित हो सकती है.

वहीं इस टीम में वी कौशिक की टीम में वापसी हुई है. वो अभी तक टीम के लिए 3 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं. स्पिन डिपार्टमेंट की अगर बात करें तो, उसमें कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित और केसी करियप्पा जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. जो अपने दम पर टीम को जिताने का मादा रखते हैं.

कर्नाटक ने किया 20 सदस्यीय टीम का ऐलान

मनीष पांडे (कप्तान), समर्थ आर (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, सिद्धार्थ केवी, निश्चल डी, शरथ श्रीनिवास (विकेटकीपर), शरत बीआर (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, शुभांग हेगड़े, जे सुचित, केसी करियप्पा, रोनित मोरे, वी कौशिक, वैशाख विजयकुमार, एम वेंकटेश, विद्वत कावेरप्पा और किशन एस बेदारे।

manish pandey Ranji trophy Ranji Trophy 2022