मनीष पांडे में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों की ली रिमांड, खतरनाक बल्लेबाजी कर सिर्फ इतनी ही गेंदों में जड़ा शतक

author-image
Nishant Kumar
New Update
मनीष पांडे में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों की ली रिमांड, खतरनाक बल्लेबाजी कर सिर्फ इतनी ही गेंदों में जड़ा शतक

Manish Pandey: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन की शुरुआत से पहले मनीष पांडे ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने आईपीएल से पहले यह विध्वंसक पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आइए पहले आपको बताए कि उन्होंने कितनी गेंदों में यह तूफानी शतक लगाया है.

Manish Pandey ने सिर्फ इतनी ही गेंदों पर जड़ा शतक

publive-image

मालूम हो कि इस समय मुंबई का घरेलू टी20 टूर्नामेंट डीवाई पाटिल टी20 कप खेला जा रहा है. डीवाई पाटिल टी-20 कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. टूर्नामेंट का 18वां मैच मंगलवार को यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और सेंट्रल रेलवे के बीच खेला गया. बीपीसीएल ने यह मैच शानदार ढंग से आठ विकेट से जीत लिया. बीपीसीएल की जीत में मनीष पांडे(Manish Pandey) ने नाबाद 103 रनों की तूफानी पारी खेली. मनीष 49 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 103 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर नाबाद रहे.

पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में हैं मनीष पांडे

Fans Get trolled Manish Pandey

मनीष पांडे (Manish Pandey) की ये तूफानी पारी उन्हें आईपीएल से पहले आत्मविश्वास देगी. आपको बता दें कि पांडे लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं. उनके खराब फॉर्म के कारण भारतीय टीम के लिए उनके दरवाजे बंद हो गए हैं. यहां तक कि आईपीएल में भी कोई उन पर जोखिम नहीं लेना चाहता. इसका अंदाजा आईपीएल मिनी ऑक्शन में उनकी खरीदारी को देखकर लगाया जा सकता है.

बता दें कि पिछले तीन-चार सीजन से मनीष का आईपीएल में प्रदर्शन भी बेहद खराब और निराशाजनक रहा है. यही कारण है कि टीमें लगातार हर साल इनकों रिलीज कर रही हैं. हालांकि, केकेआर ने मनीष पर 50 लाख रुपये का छोटा सा दांव खेला है. ऐसे में ये देखना होगा. इस साल आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा?

Manish Pandey का अब ऐसा रहा है आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि मनीष पांडे (Manish Pandey) ने आईपीएल में 170 मैचों की 158 पारियों में 3808 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 22 अर्धशतक लगे. उन्होंने साल 2022 में 6 मैचों में 88 रन बनाए, जबकि आईपीएल 2023 में उन्होंने 9 पारियों में सिर्फ 160 रन बनाए. कर्नाटक के इस बल्लेबाज के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 29 वनडे मैचों की 24 पारियों में 32.29 की औसत और 90.56 की स्ट्राइक रेट से 566 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसी तरह उन्होंने 39 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 44.31 की औसत और 126.15 की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए हैं. उन्होंने 79* के उच्चतम स्कोर के साथ 3 अर्धशतक बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : LIVE मैच में घटी क्रिकेट की दिल दहला देने वाली सबसे बड़ी घटना, इन 5 खिलाड़ियों ने तोड़ा दम, मौत देख मातम में दुनिया

manish pandey kkr