VIDEO: मनीष पांडे ने मिचेल मार्श को दिया धोखा, तो रन आउट होकर आगबबूला हुआ बल्लेबाज़, देखकर गांगुली- पोंटिंग को भी आया गुस्सा
Published - 11 May 2023, 06:39 AM

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार की रात रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और मैच को गवां दिया. वहीं इस मैच में दिल्ली की ओर से तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मिचेल मार्श को मनीष पांडे ने बीच मैदान पर ही धोखा दे दिया जिसकी वजह से दिल्ली को अपना कीमती विकेट गवांना पड़ गया. मनीष और मार्श का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
लक्ष्य का पीछा कर रही थी दिल्ली
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1656536731989180416?s=20
रहाणे ने दिखाई चालाकी
सीएसके की किफायती गेंदबाज़ी
सीएसके ने एक औसतन स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में दिल्ली 140 रन ही बना सकी. सीएसके के गेंदबाज़ो ने शानदार प्रदर्शन किया. दीपक चाहर ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके. तुषार देशपांडे ने किफायती गेदंबाज़ी की और 3 ओवर में 18 रन दिए. वहीं रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 19 और मोईन अली ने 4 ओवर में 16 रन दिए. पथिराना ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें: इन 5 बल्लेबाजों ने IPL 2023 में बल्ले से मचा रखा है कोहराम, जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, एक का तो जारी है कहर
Tagged:
manish pandey csk IPL 2023 Mitchell Marsh CSK vs DC