VIDEO: मनीष पांडे ने मिचेल मार्श को दिया धोखा, तो रन आउट होकर आगबबूला हुआ बल्लेबाज़, देखकर गांगुली- पोंटिंग को भी आया गुस्सा

Published - 11 May 2023, 06:39 AM

बीच रास्ते में मनीष पांडे ने मिचले मार्श को दिया धोखा

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार की रात रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और मैच को गवां दिया. वहीं इस मैच में दिल्ली की ओर से तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मिचेल मार्श को मनीष पांडे ने बीच मैदान पर ही धोखा दे दिया जिसकी वजह से दिल्ली को अपना कीमती विकेट गवांना पड़ गया. मनीष और मार्श का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

लक्ष्य का पीछा कर रही थी दिल्ली

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स मैच में 168 रनो का पीछा कर रही थी. सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जिसके बाद मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) क्रीज पर बल्लेबाज़ी करने उतरे. मनीष स्ट्राइक पर बल्लेबाज़ी कर रहे थें. गेंद तुषार देशपांडे के हाथ में थी, मनीष एक रन चुराने की कोशिश करते हैं और वह रन लेने के लिए भागते हैं लेकिन वह बीच से ही मिचेल मार्श को रन लेने के लिए मना कर देते है और मिचेल को अपना विकेट गवांना पड़ता है.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1656536731989180416?s=20

रहाणे ने दिखाई चालाकी

दरअसल मनीष ने रन के लिए पहले कॉल किया जिसके बाद उन्हेंने अपना निर्णय बदल दिया और बीच मैदान पर मिचेल को अकेला छोड़ दिया. गेंद रहाणे के हाथों में गई लेकिन रहाणे ने गेंद को थ्रो नहीं किया और खुद ही भागकर मिचेल को रन आउट कर दिया. वहीं आउट होने के बाद दिल्ली को महत्वपूर्ण विकेट से हाथ धोना पड़ गया. मिचले मार्श दिल्ली के लिए उपयोगी पारी खेल सकते थे लेकिन मनीष के गलत कॉल ने दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

सीएसके की किफायती गेंदबाज़ी

सीएसके ने एक औसतन स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में दिल्ली 140 रन ही बना सकी. सीएसके के गेंदबाज़ो ने शानदार प्रदर्शन किया. दीपक चाहर ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके. तुषार देशपांडे ने किफायती गेदंबाज़ी की और 3 ओवर में 18 रन दिए. वहीं रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 19 और मोईन अली ने 4 ओवर में 16 रन दिए. पथिराना ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें: इन 5 बल्लेबाजों ने IPL 2023 में बल्ले से मचा रखा है कोहराम, जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, एक का तो जारी है कहर

Tagged:

manish pandey csk IPL 2023 Mitchell Marsh CSK vs DC
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.