मनीष पांडे ने रणजी ट्रॉफी को बनाया टी20, चौकों-छक्कों की बरसात कर ठोका तूफानी दोहरा शतक, अर्जुन तेंदुलकर की टीम की उड़ाई धज्जियां

author-image
Lokesh Sharma
New Update
मनीष पांडे ने रणजी ट्रॉफी को बनाया टी20, चौकों-छक्कों की बरसात कर ठोका तूफानी दोहरा शतक, अर्जुन तेंदुलकर की टीम की उड़ाई धज्जियां

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में आज यानि 28 दिसंबर को गोवा बनाम कर्नाटक के बीच मुकाबले का दूसरा दिन खेला जा रहा है। ये मैच गोवा के क्रिकेट एसोसिएशन में आयोजित किया गया है। जिसमें भारतीय टीम से बाहर चल रहे मनीष पांडे (Manish Pandey) ने बल्ले से कोहराम मचा दिया है। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैदान के चारो तरफ चौकों-छक्कों की बरसात कर गोवा के गेंदबाजों की धज्जिया उड़ाकर रख दी। इतना ही नहीं उन्होंने ऋषभ पंत की टीम से जुड़ते ही तूफानी दोहरा शतक भी जड़ दिया है। इससे पहले वो लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा था।

Manish Pandey ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक

Manish Pandey smash century in 83 balls in Ranji Trophy 2022 against Railways - मनीष पांडे ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तूफानी शतक, लगाई चौके-छक्कों की झड़ी

पहले दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने 3 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए थे। मनीष पांडे (Manish Pandey) ने दूसरे दिन पारी की शुरूआत 8 रनों से की। उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर समेत गोवा के सभी गेंदबाजों की धुनाई की। मनीष पांडे ने मैदान पर आते ही गेंदबाजों पर हावी होना शुरू कर दिया था।

इतना ही अपने आक्रामक तेवर को बरकरार रखते हुए उन्होंने गोवा के खिलाफ ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान 111 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 186 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने नाबाद 208 रन बनाए। उनकी इस पारी में 14 चौके और  11 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले।

कर्नाटक ने 7 विकेट के नुसान पर 603 रनों पर की पारी घोषित की

बल्लेबाज़ मनीष पाण्डेय ने रणजी ट्राफी में दिखाया दमखम, लखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया ने की प्रशंसा - BHN न्यूज़

कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसे बल्लेबाजों ने सही साबित किया। ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रविकुमार समर्थ के बीच पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान रवि कुमार ने अपना शतक और मयंक ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

इसके बाद शानदार औसत से खेलते हुए मनीष पांडे (Manish Pandey) ने ताबड़तोड़ शतक ठोका। कर्नाटक में पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 603 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। हालांकि, 7वां विकेट गिरने के तुरंत बाद कप्चतान मयंक अग्रवाल ने पारी घोषित कर दी।

अर्जुन तेंदुलकर की हुई पिटाई

Arjun Tendulkar's decision to play for Goa, a sad loss for Mumbai cricket: Salil Ankola

रणजी ट्रॉफी में आज गोवा और कर्नाटक के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। कर्नाटक के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में गोवा के गेंदबाजों की कमर तोड़ कर रख दी। वहीं गोवा टीम के गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। गोवा टीम से खेलते हुए सचिन के बेटे अर्जुन तेदुलकर की इस मुकाबले में जमकर धुनाई हुई है। अर्जुन ने 26.4 ओवरो में गेंदबाजी करते हुए 79 रन लुटाकर महज 2 विकेट लिए।

manish pandey MAYANK AGARWAL arjun tendulakar Goa vs Karnataka