कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दायें हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज, मनीष पांडे (Manish Pandey) ने अपने करियर के शुरूआती दिनों में अपने बल्लेबाजी से लोगो का काफी ध्यान अपनी तरफ खींचा था. घरेलू क्रिकेट की अपनी फॉर्म को वो राष्ट्रीय स्तर पर कायम नहीं रख पाए, जिसके कारण पिछले 1 साल से वो टीम से बाहर चल रहे हैं और वापसी करना अब उनके लिए नामुमकिन सा लग रहा है. वहीं आईपीएल में भी मनीष (Manish Pandey) अब अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
अब शायद ही होगी कभी टीम में वापसी
मनीष पांडे (Manish Pandey) की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की. उन्होंने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाए थे.
इसके बाद अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की. लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया से लगातार अंदर बाहर होते रहे. पांडे ने भारत के लिए 28 वनडे में 555 रन बनाए हैं. वही टी20 क्रिकेट में उन्होंने 39 मैचों में 709 रन बनाए हैं. उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए, वापसी के काफी कम मौके दिख रहे हैं.
आईपीएल ऑक्शन में कौन सी टीम में होंगे शामिल
साल 2009 में हुए आईपीएल (IPL) के दूसरे सीजन में मनीष ने आरसीबी (RCB) के लिए शतक जमाया था और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद साल 2015 में उन्हें पहली बार भारतीय टीम (Indian Cricket team) के लिए वनडे क्रिकेट खेलने का मौका मिला. साल 2014 गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को चैम्पियन बनाने में मनीष पांडे (Manish Pandey) का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा था.
SRH के लिए खेलने वाले मनीष पांडे बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने एक भी मैच जिताऊ पारी नहीं खेली थी. ये धाकड़ बल्लेबाज बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आया. पिछले कुछ सीजन में वो रनों के लिए जूंझते दिखाई दिए. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए SRH उन्हें रिटेन नहीं किया. ऐसे में ऑक्शन में उनके ऊपर खासी नजर रहेगी कि, उन्हें कोई टीम खरीदती है या नहीं.