शादी के लिए करनी पड़ी भागमभार, टीम को ट्रॉफी जिताने के बाद सात फेरों के लिए भागा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Indian Team Player Manish Pandey had to parade before marriage

भारतीय टीम (Indian Team) का इतिहास बहुत बड़ा और उपलब्धियों से भरा रहा है. जिसमें कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल रहे हैं जिन्होंने पहले ही मौके का फायदा उठाते हुए एक अलग ही छाप छोड़ी है. आईपीएल में ऐसे कई प्लेयर्स को देखा गया है जिन्होंने डेब्यू में धमाका कर लोगों को चौंका दिया है.

ये लीग है जिसमें भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाड़ियों ने अपनी अलग ही खास छाप छोड़ी हैं और यहीं से वो रातों-रात स्टार की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिनका अलग ही जलवा रहा है.

2009 के आईपीएल में मनीष पांडे को मिली थी खास पहचान

Manish Pandey

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि मनीष पांडे (Manish Panday) हैं जिन्होंने साल 2009 के आईपीएल सीजन में शतक ठोका था. ऐसा करने वाले इस लीग में उस दौरान वो पहले बल्लेबाज थे. जिन्होंने भारतीय होने का एक अलग ही गौरव प्राप्त किया था. यहीं से उनकी पहचान बनी. कर्नाटक के इस टैलेंडेट बल्लेबाज को आज के दौर पर पूरा क्रिकेट जगत जाता है. हालांकि भारतीय टीम में वो निरंतर तौर पर अपा पैर जमाने में नाकाम रहे. लेकिन, अभी भी कोशिश जारी है.

शादी के लिए पांडे को करनी पड़ी थी भागादौड़ी

Manish Pandey had to parade before marriage

मनीष पांडे के क्रिकेट करियर से तो फैंस वाकिफ हैं लेकिन, उनकी पर्सनल लाइफ पर एक नजर डालें तो वो काफी दिलचस्प रही है. खासकर उनकी शादी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. क्योंकि इसके लिए मनीष पांडे को काफी भागा-दौड़ी करनी पड़ी थी. ये बात सच है कि उन्हें अपनी शादी के लिए भागना पड़ा था. उनकी शादी साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी से हुई है.

साल 2019 में मनीष पांडे अश्रिता के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. लेकिन, ये उनके लिए आसान नहीं था. क्योंकि उन्हें शादी के मंडप में सात फेरों के लिए काफी फेरे लगाने पड़े थे. हुआ कुछ यूं था कि भारतीय टीम (Indian Team) के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज की शादी 2 दिसंबर 2019 को तय हुई थी. शादी के दौरान वो टीम इंडिया का हिस्सा थे. इसी के साथ ही अपने राज्य कर्नाटक टीम को भी सेवाएं दे रहे थे.

फाइनल मैच के बाद शादी और फिर टीम इंडिया से जुड़े

Manish Pandey Wife

शादी के कार्यक्रम के दौरान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही थी. इस टूर्नामेंट में कर्नाटक की कप्तानी का जिम्मा मनीष पांडे ही संभाल रहे थे और टीम फाइनल में पहुंच चुकी थी. फाइनल मैच उनकी शादी के 1 दिन पहले ही था. यानी कि शादी के एक दिन पहले वो क्रिकेट सेवा देने में काफी बिजी थे. फाइनल मैच में मनीष पांडे की कप्तानी में शानदार जीत के बाद उसी दिन रात को वो अपनी शादी के लिए रवाना हुए और अगले दिन उन्होंने अश्रिता के साथ सात फेरे लिए थे.

शादी के तुरंत बाद ही मनीष पांडे को भारतीय टीम (Indian Team) के साथ जुड़ना था. यानी शादी से पहले राज्य की टीम के लिए वो व्यस्त थे. इसके बाद उन्होंने नेशनल टीम के लिए अपनी सेवाएं दीं. फाइनल मैच के बाद बात करते हुए मनीष पांडे ने कहा था कि “टीम इंडिया के साथ खेलने के लिए तैयार हूं लेकिन, उससे पहले मेरे लिए एक और सीरीज है. कल मेरी शादी है.”

manish pandey