आ गया हार्दिक पांड्या से भी घातक ऑलराउंडर, 30 की उम्र में 140kmph की रफ्तार से फेंकता गेंद, लगाता है लंबे-लंबे छक्के

Published - 01 Jul 2023, 07:24 AM

आ गया हार्दिक पांड्या से भी घातक ऑलराउंडर, 30 की उम्र में 140kmph की रफ्तार से फेंकता गेंद, लगाता है...

Hardik Pandya: एक अच्छा ऑलराउंडर टीम में अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी से भी योगदान देता है। अक्सर टीमें हरफनमौला खिलाड़ी के दम पर ही मैच जीतती हैं। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के लिए ये काम करते हैं। मालूम हो कि हार्दिक ने कई बार अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को हारे हुए मैचों में जीत दिलाई है।

हार्दिक पंड्या ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इसी कड़ी में घरेलू क्रिकेट में एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जो हार्दिक पंड्या से भी ज्यादा खतरनाक ऑलराउंडर है। आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी...

Hardik Pandya से भी घातक ऑलराउंडर निकला ये खिलाड़ी

Hardik Pandya

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि त्रिपुरा के घरेलू क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर मणिशंकर मुरसिंह हैं। बता दें कि मणिशंकर मुरसिंह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से भी ज्यादा घातक खिलाड़ी हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से कई बार त्रिपुरा को मैच जिताए हैं। आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में जब मुरसिंह को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे के लिए भारत ए टीम में चुना गया था। हालांकि, उन्हें वहां ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

परेशानियों के बावजूद क्रिकेट का जूनून रखते हैं मणिशंकर मुरसिंह

 Manisankar Murasingh, Hardik Pandya, Team india

30 साल के मणिशंकर मुरसिंह युवराज सिंह के बहुत बड़े फैन हैं। यही कारण है कि वह एक ऑलराउंडर बनना चाहते थे। उस मैदान के उन खिलाड़ियों के बीच जो आज भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। आमतौर पर जो सामान्य सुविधा एक क्रिकेटर को उपलब्ध होनी चाहिए। हालांकि, तमाम मुश्किलों के बावजूद मणिशंकर मुरसिंह का क्रिकेट के प्रति जुनून कभी कम नहीं हुआ । इसी वजह से मूरासिंह पिछले 14 सीजन से बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं।

मणिशंकर मुरसिंह का क्रिकेट करियर

बता दें कि मुरसिंह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)से भी ज्यादा घातक खिलाड़ी हैं। इस बात का पता उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। मणिशंकर मुरसिंह निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। चार शतकों और 14 अर्धशतकों के साथ 3308 प्रथम श्रेणी रन बनाए। उनका टी20 स्ट्राइक रेट 133.95 है. इसके अलावा उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उनकी सीम-गेंदबाजी उनका सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है।

सेंट्रल जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी में मणिशंकर मुरसिंह द्वारा लिया गया पांच विकेट उनके करियर का 13वां 5 विकेट हॉल था। उनकी गेंदबाजी के कारण ही ईस्ट जोन सेंट्रल जोन को महज 182 रन पर समेटने में कामयाब रही। इसके अलावा उनकी गति की बात करें तो वह 130 से 140 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। वह पिच की मदद से गेंद को मूव भी कराते हैं।

ये भी पढ़ें : ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

Tagged:

team india hardik pandya
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर