भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह (Maninder singh) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेाकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट में इन दोनों बल्लेबाजों ने कमाल की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति दी थी. लेकिन, तीसरे टेस्ट मैच में वो पूरी तरह से फेल रहे.
हेडिंग्ले में बेहद खराब रही भारतीय टीम की शुरूआत
इन दोनों की बल्लेबाजी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि, ये दोनों आत्मविश्वास से भरे हुए नहीं है. यहां तक कि जब ये क्रीज पर होते हैं तो टीम के लिए बल्ले से भी रन का योगदान नहीं दे रहे है. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम महज 78 रन बनाकर सिमट गई थी. जेम्स एंडरसन के खाते हमें 3 विकेट गए.
केएल राहुल (0), विराट कोहली (7) और चेतेश्वर पुजारा (1) को पवेलियन भेजने में वो कामयाब रहे. तीन विकेट गंवाने के बाद रोहित शर्मा के साथ मिलतर अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला. लेकिन, लंच से एक गेंद पहले वो ऑली रॉबिन्सन की गेंद पर अपनी विकेट दे बैठे. लंच के बाद तो पूरी टीम ताश के पत्ते की तरह बिखर गई. इस बारे में ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह (Maninder singh) ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की.
पुजारा को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान
मनिंदर सिंह (Maninder singh) ने इस सिलसिले में कहा कि,
"देखिए... चेतेश्वर पुजारा के बारे में ईमानदारी से कहूं तो वो मुझे कभी भी इस तरह की परिस्थितियों या इंग्लैंड के मैदानों में आत्मविश्वास नहीं देता. क्योंकि वह बहुत अधिक डिफेंसिव मोड में चला जाता है और फिर क्या होता है कि आप उन गेंदों से चूक जाते हैं जिन पर आप आसानी से रन बना सकते हैं.
स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं और अपने आप से दबाव हटाकर खेल सकते हैं. लेकिन, अगर आप एक ओवर में 4-6 गेंदें खेलना जारी रखते हैं, तो आप एक ओवर ही करने वाले हैं और पुजारा के साथ यही हो रहा है. इसलिए उसे थोड़ा प्रोटेक्टिव रहना होगा और सोचते रहना होगा कि कैसे रन बनाए और गेंदबाज पर दबाव बनाया जाए".
रहाणे ने भी बल्लेबाजी से कर रहे हैं निराश
पुजारा के बाद चर्चा के दौरान टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य के बारे में भी बातचीत हुई. उनके बारे में मनिंदर सिंह का कहना है कि, जब इन्होंने शुरुआत की तो इनका काफी ज्यादा सम्मान था. लेकिन, पुजारा की तरह वह भी आत्मविश्वास की स्थिति में नहीं दिख रहे हैं. इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मनिंदर सिंह ने (Maninder singh) कहा कि,
"अजिंक्य रहाणे ने जब पिछले मैच में अर्धशतक बनाया तो वो ऐसा करने की हालात में नहीं दिख रहे थे. लेकिन, वह महत्वपूर्ण योगदान था और आखिरी समय में पुजारा-रहाणे ने काफी अच्छी साझेदारी की. रहाणे एक ऐसा खिलाड़ी है जो मुझे लगता था कि भविष्य में एक शानदार क्रिकेटर होगा. लेकिन, वह आत्मविश्वासी नहीं दिखता है और जब वह बल्लेबाजी कर रहा होता है तो आपको रन बनाने के मूड में भी नहीं दिखता है".
रहाणे और पुजारा दोनों ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 100 रन जोड़कर फॉर्म में जबरदस्त वापसी की थी. लेकिन, तीसरे टेस्ट में चीजें एक बार से फिर से काफी सामान्य दिख रही है.