क्रिकेट जगत के लिए नया साल लेकर आया खुशियों की बहार, अब क्रिकेटर मनदीप सिंह बने पिता
Published - 17 Jan 2021, 11:28 AM

Table of Contents
नया साल इन दिनों क्रिकेट जगत के लिए खुशियां ही खुशिंया लेकर आया है. इसका अंदाजा आप एक के बाद एक मिल रही खुशखबरी से लगा सकते हैं. हाल ही में जहां उमेश यादव और फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिता बने तो वहीं अब एक और खुशखबरी सामने आई है. दरअसल पंजाब टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे बल्लेबाज मनदीप सिंह भी पिता बन गए हैं.
क्रिकेटर मनदीप सिंह बने पिता
जी हां फैंस को यह जानकार खुशी होगी कि भारतीय क्रिकेटर और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में पंजाब की मेजबानी कर रहे दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज मनदीप सिंह के घर भी नन्हें मेहमान ने एंट्री मारी है. पिरता बनने की खुशी मनदीप सिंह के ट्वीट से लगाई जा सकती है कि, वो अपने पिता बनने को लेकर कितने ज्यादा खुश हैं.
29 साल के बल्लेबाज मनदीप सिंह की पत्नी जगदीप जस्वाल ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इस खबर की जानकारी खुद मनदीप सिंह ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है. 16 जनवरी को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए क्रिकेटर ने अपनी खुशी जाहिर की है.
मनदीप सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी
खास बात तो यह है कि, मनदीप सिंह और उनकी पत्नी ने अपने बच्चे का नामकरण भी कर दिया है. मनदीप सिंह की ओर से की गई पोस्ट की माने तो उनके बच्चे का नाम राजवीर है. मनदीप सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि,
'अब जिंदगी कितनी सुंदर लग रही है जब वह यहां है. मुझे और जगदीप को हमारे छोटे राजकुमार, राजवीर सिंह के जन्म का अनाउंसमेंट करते हुए काफी ज्यादा प्रसन्नता महसूस हो रही है.
How wonderful life is now that he’s here 💙 Me & Jagdeep are extremely happy to announce the arrival of our little prince, RAJVEER SINGH 💙 Born 16 January 2021 🧿 pic.twitter.com/j3n9mHyiRO
— Mandeep Singh (@mandeeps12) January 16, 2021
कृषि आंदोलन का समर्थन कर चर्चा में आए थे मनदीप सिंह
दरअसल मनदीप सिंह की पत्नी जगदीप जस्वाल ब्रिटिश की रहने वाली हैं. कुछ समय तक जस्वाल को डेट करने के बाद मनदीप सिंह ने गर्लफ्रेंड के साथ 25 दिसंबर साल 2016 में पंजाब के फगवाड़ा में शादी रचा ली थी. हाल ही में मनदीप सिंह उस वक्त भी चर्चाओं में आए थे, जब कृषि बिल के खिलाफ चल रहे आंदोलन का उन्होंने समर्थन किया था.