IPL 2022: Cristiano Ronaldo की टीम Manchester United की हो सकती है IPL में एंट्री, ग्‍लेजर परिवार ने दिखाई अपनी रूचि

author-image
Amit Choudhary
New Update
IPL 2022

IPL 2022: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शानदार समापन होते ही अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों का दौर भी शुरू हो गया है. दरअसल अगले साल के मई और जून में होने वाले इस मेगा इवेंट में 2 नई टीमों की एंट्री होने वाली है. जिसके लिए अहमदाबाद और लखनऊ सबसे आगे चल रही है. अब media में ये खबर सामने आ रही है कि, दुनिया के सबसे पापुलर फुटबॉल क्‍लब और क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो (Cristiano Ronaldo)  की टीम मैनचेस्‍टर यूनाइटेड (Manchester United) की आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एंट्री हो सकती है.

IPL 2022 में हो सकती है Manchester United की एंट्री

IPL 2022

दुनिया के सबसे पापुलर फुटबॉल क्‍लब और Cristiano Ronaldo की टीम मैनचेस्‍टर यूनाइटेड (Manchester United) की आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एंट्री हो सकती है. दरअसल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 2 नई टीमों का डेब्‍यू होगा और मैनचेस्‍टर यूनाइटेड(Manchester United) के मालिक ग्‍लेजर परिवार ने नई फ्रेंचाइजी में अपनी दिलचस्‍पी दिखाई है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इंग्लिश प्रीमियर लीग के इस क्‍लब ने कथित तौर पर मंगाए गए निविदा के आमंत्रण (ITT) को स्‍वीकार कर लिया है.

सूत्रों के हवाले से आई है खबर

IPL 2022

रिपोर्ट्स के अनुसार मैनचेस्‍टर यूनाइटेड (Manchester United) के मालिक दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग पर नजर रखे हुए हैं. आईटीटी विदेशी संस्‍थाओं को आईटीटी खरीदने के साथ बोली लगाने की मजूंरी इस शर्त के साथ देता है कि अगर वे बोली जीत जाते हैं तो उन्‍हें भारत में एक कंपनी स्‍थापित करनी होगी.

एक सूत्र के अनुसार तकनीकी रूप से यदि विदेशी निवेशक इन शर्तों को पूरा करते हैं तो वे बोली के योग्‍य हैं. मैनचेस्‍टर यूनाइटेड (Manchester United) के बारे में सूत्र ने कहा कि हम वास्‍तव में नहीं जानते हैं कि इंग्लिश प्रीमियर फुटबॉल क्‍लब के मालिक बोली लगाने के लिए टेबल पर आएंगे, मगर यह जरूर जानते हैं कि उन्‍होंने आईपीएल में रूचि दिखाई है.

हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया भी है रेस में शामिल

IPL 2022बोली दस्तावेज लेने वालों में अडानी समूह, टोरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका समूह, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया, जिंदल स्टील (नवीन जिंदल के नेतृत्व में), उद्यमी रोनी स्क्रूवाला और तीन निजी इक्विटी खिलाड़ी शामिल हैं. बीसीसीआई ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया है जिसमें दो नई फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए इच्छुक पार्टियों से बोलियां मांगी गई हैं

bcci IPL 2021 IPL 2022 Cristiano Ronaldo IPL 2022 2 new teams auction