मैनचेस्टर बना सिडनी, तो क्या कोच गंभीर इस दांव से ओवल में टूटेगा इंग्लैंड का गाबा जैसा घमंड?
Published - 28 Jul 2025, 05:36 PM | Updated - 28 Jul 2025, 11:38 PM

Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही. ऐसा लगा रहा था कि इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच 5वें दिन आसानी से जीत जाएगा, लेकिन शुभमन गिल एंड कंपनी ने फाइट बैक किया और इंग्लैंड को पांचवें दिन हाथ मिलाने पर मजबूर कर दिया. भारत ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ ऐसा किया और सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रही.
ऐसे में अब मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नजर ओवल टेस्ट (Oval Test) पर होगी और टीम इंडिया आखिरी टेस्ट को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या टीम इंडिया गाबा टेस्ट के बाद इंग्लैंड का ओवल टेस्ट में घमंड तोड़ सकती है ? क्योंकि भारत ने इस मैदान पर 89 साल में मात्र 2 बार ही जीत दर्ज की है.
Gautam Gambhir ओवल टेस्ट में चलेंगे ये बड़ी चाल
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ हो जाने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जरूर राहत की सांस ली होगी. भारत को टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर कराने का एक ओर चांस मिल गया है. भारत की पूरी कोकिश होगी. हर हाल में ओवल टेस्ट में जीत का परचम लहराया जाए.
ऐसे में गंभीर बड़ा दांव खेल सकते हैं. दरअसल, पांचवा मैच लंदन ओवल में खेला जाएगा. इस मैदान पर बनी हमेशा से गेंदबाजों को फेवर करती है. तेज गेंदबाज उपयोगी साबित होते हैं. पिच पर अच्छा खासा उछाल मिलता है. अगर, घास पिच पर होती है तो गेंदबाज नहीं गेंद से बल्लेबाजों का काल बन जाते हैं. जबकि मैच जैसे आगे बढ़ता है तो स्पिनर्स का भी बोलबाला देखने को मिलता है.
यही वजह कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने तुरूप के इक्के को आखिरी टेस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं. ओवल टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह प्रोपर रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल कर सकते हैं जो ऐसी कंडीशन ज्यादा खतराक साबित हो सकते हैं. भारत अगर 20 विकेट लेने में सफल होता है तो कुलदीप उसमें अहम किरदार अदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़े : ओवल टेस्ट से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, टीम के लिए नियुक्त किया नया हेड कोच
भारत ओवल टेस्ट में इंग्लैंड का तोड़ेगा घमंड़ ?
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 32 साल के बाद गाबा में धूल चटाई थी, साल 2021 में दुनिया ने देखात था कि इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का गाबा में दांत खट्टे कर दिए थे. क्या अब भात इग्लैंड का ओवल टेस्ट में धमंड़ तोड़ा जा सकता है ? क्या शुभमन गिल एंड कंपनी यह करिश्मा कर सकती है. हालांकि, युवा खिलाड़ी विराट-रोहित के बिनाम इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में कठिन सवाल यह है कि क्या ओवल टेस्ट में जीत मिल सकती है, क्योंकि इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.
भारत ने कप्तान अजीत वाडेकर की कप्तानी में ओवल में पहली बार 1971 में जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरी बार साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में 157 रनों से जीत मिली. इस मैदान पर भारत ने कुल 8 मैच खेले हैं. जिसमें 3 जीत और 2 हार और 3 मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है. वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के काल में टीम इंडिया ओवल टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करती है ?
भारत ने ओवल खेले हैं 8 मैच
- भारत की जीत: 3 (1959, 1971, 2021)
- इंग्लैंड की जीत: 2 (2011, 2014)
- ड्रॉ: 3 (1952, 2002, 2007)
साल 2007 से इंग्लैंड में नहीं जीती कोई टेस्ट सीरीज
भारत साल 2007 से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. करीब 18 साल से सूखा कायम है. इस दौरे पर भी जीत के कोई आसार नहीं है. भारत ओवल टेस्ट सीरीज जीतकर सिर्फ सीरीज को ड्रॉ करा सकता है. बता दें कि भारत ने आखिरी बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में साल 2007 में इंग्लैंड को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से धूल चटाई थी.
साल | सीरीज स्कोर | विजेता |
---|---|---|
2011 | इंग्लैंड 4–0 | इंग्लैंड |
2014 | इंग्लैंड 3–1 | इंग्लैंड |
2018 | इंग्लैंड 4–1 | इंग्लैंड |
2021–2022 | ड्रॉ 2–2 | कोई विजेता नहीं (5वां टेस्ट कोविड के कारण 2022 में हुआ) |
2026 | 2-1 | ओवल टेस्ट के बाद सीरीज का निर्णय आना बाकी है |
यह भी पढ़े : 39 की उम्र में दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ओवल टेस्ट से पहले बोर्ड ने बनाया हेड कोच
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर