रणजी ट्रॉफी में आज यानि 29 दिसंबर को राजस्थान और पुदुचेरी (RAJ vs PDC) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पुदुचेरी को एक पारी और 101 रनों से मात दी। वहीं राजस्थान के एक स्पिनर गेंदबाज ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन कर सभी खेल प्रेमियों और जानकारों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। उन्होंने पुदुचेरी के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए है। उनकी गेंदबाजी के आगे विपक्षी टीम घुटने टेकते हुई नजर आई।
Manav Suthar ने गेंदबाजी से मचाया कोहराम
राजस्थान औप पुदुचेरी (RAJ vs PDC) के बीच खेले गए मुकाबले में 20 वर्षीय मानव सुथर (Manav Suthar) ने जादुई गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में विपक्षी टीम के 8 बल्लेबाज को आउट कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा कर रख दी है। इसके बाद मानव ने अपना ये प्रदर्शन बरकरार रखते हुए दूसरी पारी में 3 अहम विकेट झटके।
उन्होंने मुकाबले मेंं कुल 30.4 ओवर फेंकर 13 विकेट झटके। उनकी दमदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्हें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
पुदुचेरी को मिली करारी हार
राजस्थान (RAJ vs PDC) के कप्तान अशोक मनेरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसे बल्लेबाजो ने असरदार साबित किया। पहली पारी में राजस्थान ने 335 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पुदुचेरी की टीम महज 104 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। राजस्थान की घातक गेंदबाजी के आगे पुदुचेरी का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया।
वहीं उन्हें दूसरी पारी में फॉल-ऑन का भी सामना करना पड़ा। फॉल-ऑन का सामना करते हुए दोबारा से महज 110 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। राजस्थान को इस मुकाबले में पारी और 101 रनों से जीत मिली। इस मैच में सबसे ज्यादा 13 विकेट मानव सुथर (Manav Suthar) ने लिए। वहीं राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 94 रन दीपक हुड्डा ने बनाए।