Manav Suthar Biography: मानव सुथार का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Manav Suthar Biography

मानव सुथार का जीवन परिचय (Manav Suthar Biography In Hindi):

भारतीय युवा क्रिकेटर मानव सुथार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह एक ऑलराउंडर हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने 4 मई 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्हें 2024 आईपीएल की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. 

मानव सुथार का जन्म और परिवार (Manav Suthar Birth and Family):

Manav Suthar Family Manav Suthar Family

क्रिकेटर मानव सुथार का जन्म 3 अगस्त 2002 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उनके पिता का नाम जगदीश सुथार है, जो एक निजी स्कूल में टीचर हैं और उनकी मां सुशीला देवी, एक गृहणी है. उनकी एक छोटी बहन भी है. इसके अलावा, मानव सुथार के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

मानव सुथार बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Manav Suthar Biography and Family Details):

मानव सुथार का पूरा नाम मानव सुथार 
मानव सुथार का डेट ऑफ बर्थ 03 अगस्त 2002
मानव सुथार का जन्म स्थान श्रीगंगानगर, राजस्थान, भारत
मानव सुथार की उम्र 22 साल
मानव सुथार की भूमिका बॉलिंग ऑलराउंडर
मानव सुथार के पिता का नाम जगदीश सुथार
मानव सुथार की माता का नाम सुशीला देवी
मानव सुथार की बहन का नाम ज्ञात नहीं 
मानव सुथार की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
मानव सुथार की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

मानव सुथार का लुक (Manav Suthar Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 11 इंच
वजन 72 किलोग्राम

मानव सुथार की शिक्षा (Manav Suthar Education):

मानव सुथार की शिक्षा की बात करें तो, उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई श्रीगंगानगर एक निजी स्कूल से प्राप्त की है. बाद में उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. 

मानव सुथार का शुरुआती करियर (Manav Suthar Early Career):

Manav Suthar Manav Suthar

मानव सुथार ने 12 वर्ष की उम्र में पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट अकादमी में खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने श्रीगंगानगर क्रिकेट संघ के मुख्य कोच धीरज शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया. सुथार ने श्रीगंगानगर क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में खेलते हुए अंडर-14 और अंडर-15 में खिताब जीता. इसके बाद उन्हें अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 में राजस्थान की टीम में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद, मानव सुथार को राजस्थान की रणजी टीम में खेलने का मौका मिला.

मानव सुथार का घरेलू क्रिकेट करियर (Manav Suthar Domestic Career):

मानव सुथार ने 2022 में अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. 17 फरवरी 2022 को उन्होंने 2022-23 रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने एक विकेट लिया और टीम की जीत में 29 रन का योगदान भी दिया. रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बदौलत मानव सुथार ने दलीप ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम में जगह बनाई. उन्होंने 11 अक्टूबर 2022 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया और दो विकेट चटकाए.

इसके बाद मानव सुथार को 2023 एसीसी इमर्जिंग टीम्स कप के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया. 14 जुलाई 2023 को उन्होंने यूएई ए टीम के खिलाफ अपना लिस्ट ए डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट झटके और भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

मानव सुथार का आईपीएल करियर (Manav Suthar IPL Career):

Manav Suthar Manav Suthar

घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन के बाद, मानव सुथार को 2024 आईपीएल की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा. उन्होंने 4 मई 2024 को बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. हालांकि, उस मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाये. इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.

मानव सुथार का डेब्यू (Manav Suthar Debut):

  • प्रथम श्रेणी – 17-20 फरवरी 2022 को आंध्र प्रदेश के खिलाफ, थुम्बा में
  • लिस्ट ए – 14 जुलाई 2023 को यूएई ए के खिलाफ, कोलंबो में
  • टी20 – 11 अक्टूबर 2022 को मध्य प्रदेश के खिलाफ, राजकोट में
  • आईपीएल – 4 मई 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ, बेंगलुरू में 

मानव सुथार का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Manav Suthar Career Summary):

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी सर्वश्रेष्ठ
प्रथम श्रेणी (FC) 14 25 1589 65 24.44 2.99 8/33
लिस्ट ए (List A) 8 8 315 15 21.00 4.29 3/32
टी20 (T20) 7 7 151 4 37.75 7.19 2/15
आईपीएल 1 1 26 0 13.0 0.0 0/26

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
प्रथम श्रेणी (FC) 14 21 488 96* 30.50 44.00 0 3 60 7
लिस्ट ए (List A) 8 5 85 41 21.25 62.96 0 0 9 1
टी20 (T20) 7 3 23 16 7.66 127.7 0 0 2 1
आईपीएल 1 1 1 1 1.0 50.0 0 0 0 0

मानव सुथार के रिकॉर्ड्स (Manav Suthar Records List):

मानव सुथार के नाम फिलहाल कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. जैसे ही हमें इसके बारे में अधिक जानकारी मिलेगी, यहां अपडेट दिया जाएगा.

मानव सुथार की गर्लफ्रेंड (Manav Suthar Girlfriend):

मानव सुथार की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कोई जानकारी है. वह फिलहाल सिंगल हैं और अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं.

मानव सुथार नेट वर्थ (Manav Suthar Net Worth):

Manav Suthar and Virat Kohli Manav Suthar and Virat Kohli

22 वर्षीय मानव सुथार की नेटवर्थ के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, मानव सुथार को 2024 आईपीएल सीजन के लिए गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. इसके अलावा, वह राजस्थान के लिए टी20, लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए पैसे कमाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, मानव सुथार की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 25 लाख रुपये होगी.

मानव सुथार के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Manav Suthar):

  • भारतीय क्रिकेटर मानव सुथार का जन्म 3 अगस्त 2002 को श्रीगंगानगर, राजस्थान में हुआ था. उनके पिता जगदीश सुथार, एक स्कूल टीचर हैं.
  • उन्होंने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने श्रीगंगानगर क्रिकेट संघ के मुख्य कोच धीरज शर्मा से प्रशिक्षण लिया है.
  • मानव सुथार ने श्रीगंगानगर क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में खेलते हुए अंडर-14 और अंडर-16 में खिताब जीताया. 
  • उन्होंने अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 में राजस्थान की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया.
  • मानव सुथार ने 17 फरवरी 2022 को 2022-23 रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. अपने डेब्यू मैच में मानव ने एक विकेट चटकाए.
  • उन्होंने 11 अक्टूबर 2022 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया और दो विकेट हासिल किए.
  • मानव सुथार को 2023 एसीसी इमर्जिंग टीम्स कप के लिए भारत ए टीम में चुना गया. 14 जुलाई 2023 को उन्होंने यूएई ए टीम के खिलाफ अपना लिस्ट ए की शुरुआत की.
  • मानव सुथार को 2024 आईपीएल की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.

मानव सुथार की पिछली 10 पारियां (Manav Suthar last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
गुजरात टाइटंस बनाम आरसीबी 1 0/26 टी20 04 मई 2024
राजस्थान बनाम झारखंड 5 & 14 2/36 & 3/81 प्रथम श्रेणी 16 फरवरी 2024
राजस्थान बनाम सौराष्ट्र 29 & 2 1/83 & 2/63 प्रथम श्रेणी 09 फरवरी 2024
राजस्थान बनाम विदर्भ 46 5/133 प्रथम श्रेणी 02 फरवरी 2024
राजस्थान बनाम मणिपुर 36 0/7 & 1/32 प्रथम श्रेणी 26 जनवरी 2024
भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस 0 & 89* 4/137 & 1/37 प्रथम श्रेणी 17 जनवरी 2024
भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस 26 3/45 OTHER 12 जनवरी 2024
राजस्थान बनाम हरियाणा 2/23 प्रथम श्रेणी 05 जनवरी 2024
राजस्थान बनाम हिमाचल प्रदेश 7 0/38 लिस्ट ए 03 दिसंबर 2023
राजस्थान बनाम आंध्रप्रदेश 9 3/46 लिस्ट ए 29 नवंबर 2023

हमें आशा है कि आपको मानव सुथार का जीवन परिचय (Manav Suthar Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

PUNJAB KINGS Manav Suthar