VIDEO: रवींद्र जडेजा की इस हरकत पर भड़के रोहित शर्मा, IPL को लेकर LIVE मैच में कसा तंज, माइक स्टंप में रिकॉर्ड बातें हुई लीक
Published - 17 Feb 2024, 04:39 AM

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मैच के दूसरे दिन महंगे साबित हुए। 16 फरवरी को राजकोट में मुकाबले के दूसरे दिन बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने अपनी पहली पारी का आगाज किया। बेन डकेट की आक्रामक पारी ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। इस बीच रवींद्र जडेजा ऐसी हरकत कर बैठे, जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा तिलमिलाते दिखाई दिए और वह जड्डू (Ravindra Jadeja) पर भड़क उठे। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Ravindra Jadeja की इस हरकत पर भड़के कप्तान
दरअसल,शुक्रवार यानी 16 फरवरी को इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की। इस दिन भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) गेंदबाजी में कुछ खास नहीं रहे। वह भारत के लिए महंगे साबित हुए। इस दौरान उन्होंने दो नो-बॉल भी डाली। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि रवींद्र जडेजा ने एक ही ओवर में दो नो बॉल फेंकी।
ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ निराश नजर आए और उन्होंने इस हरकत पर मजेदार रिएक्शन दिया। हिटमैन को स्टम्प माइक पर कहते हुए सुना कि, "यार ये जडेजा आईपीएल में तो इतने नो बॉल नहीं डालता। टी20 समझ के बॉलिंग कर जड्डू।" रोहित शर्मा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma represents whole of Dinda Academy when he says "Jaddu samajh ye T20 hai, idhar No balls allowed nahi" 🔥 pic.twitter.com/cQ4s3aJOGm
— Dinda Academy (@academy_dinda) February 16, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
बल्लेबाजी में Ravindra Jadeja ने मचाया धमाल
भारतीय टीम की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने धुआंधार बल्लेबाजी कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया। इस बीच जड्डू ने शानदार शतक भी जड़ा। उन्होंने 225 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के जड़े।
इसी के साथ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कीर्तिमान भी हासिल कर लिया। उन्होंने टेस्ट में 3000 रन पूरे कर लिया है, जिसके बाद जड्डू टेस्ट में 3000 रन और 250 से अधिक विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले इस सूची में पूर्व खिलाड़ी कपिल देव और भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर