3 खिलाड़ी जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बन सकते 'मैन ऑफ द सीरीज'

Published - 02 Mar 2021, 04:52 PM

मैन ऑफ द सीरीज-3

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों का आखिरी मुकाबला अहदाबाद में होगा, लेकिन मैन ऑफ द सीरीज को लेकर अभी से ही इस तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं कि, टेस्ट श्रृंखला खत्म होने के बाद कौन सा खिलाड़ी इस खिताब पर कब्जा जमाने में सफल होता है. दरअसल इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे बढ़त बनाए हुए है.

तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने विरोधी टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. हालांकि इस श्रृंखला का आखिरी मैच अहमदाबाद के ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा. ऐसे में हम इस रिपोर्ट में उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो सीरीज के खिताब पर कब्जा जमा सकते हैं..

आर अश्विन बन सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज

मैन ऑफ द सीरीज

घरेलू सरजमीं पर जब भी टेस्ट सीरीज खेली जाती है, तो इसमें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ की रेस में सबसे पहला नाम आर अश्विन का होता है. क्योंकि शानदार गेंदबाजी के साथ स्पिनर गेंदबाज समय पड़ने पर अपने बल्ले से भी दमखम दिखाना नहीं भूलते हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, इस खिताब को अश्विन अपने नाम कर सकते हैं.

घरेलू सरजमीं पर जारी इस टेस्ट सीरीज में सीरीज पर नंबर-1 की दावेदारी ठोक रहे रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो, शुरूआत के 3 टेस्ट मैच में भारत के लिए उन्होंने 15.71 की जबरदस्त औसत के साथ गेंदबाजी करते हुए अब तक 24 विकेट चटका चुके हैं. इसमें उनके नाम 2 फाइव विकेट हॉल भी रहा है.

इसके साथ अश्विन ने बल्लेबाजी में भी कमाल प्रदर्शन किया है. 3 मैचों की 5 पारियों में बैटिंग करते हुए अश्विन ने 35.20 की औसत से कुल 176 रन बनाए हैं. जिसमें उनका शतक (106) भी शामिल है. इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के साथ ही तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

अक्षर पटेल हासिल कर सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब

मैन ऑफ द सीरीज-टेस्ट

दूसरे नंबर पर मैन ऑफ द सीरीज पर स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल दावेदारी ठोकते हुए नजर आ रहे हैं. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में उनका डेब्यू था. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने अभी तक केवल दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें शानदार गेंदबाज कर फैंस और टीम मैनेजमेंट का भी दिल जीत लिया है.

इस श्रृंखला के 2 टेस्ट मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने कुल 18 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 2 मैच में उनका गेंदबाजी औसत 9.44 का रहा है. इसके साथ ही चार पारियों में खेलते हुए 3 पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं.

ऐसे में यदि इस सीरीज के आखिरी और चौथे मुकाबले में भी अक्षर पटेल का जलवा इसी तरह के बररार रहता है, तो यह कहा जा सकते है, अपने आक्रामक प्रदर्शन के दम पर वो इस सीरीज के खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हो सकते हैं.

जो रूट भी मैन ऑफ द सीरीज की दावेदारी में बरकरार

मैन ऑफ द सीरीज

इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट भी ‘मैन ऑफ द सीरीज’ की रेस में शामिल हैं. अब तक उनके बल्ले से इस श्रृंखला में इंग्लिश टीम के सभी बल्लेबाजों के मुकाबले सबसे ज्यादा रन निकला है. 3 मैचों में 55.5 की जबरदस्त औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 333 रन बनाए हैं.

बल्लेबाजी के साथ ही, जो रूट ने तीसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी चटकाए हैं. वह इस टेस्ट सीरीज में 14.17 की औसत से कुल 6 विकेट चटकाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं, और इसी के साथ ही एक शानदार उपलब्धि भी अपने नाम हासिल कर चुके हैं.

हालांकि यदि आखिरी टेस्ट मैच में भी इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट के बल्ले से शानदारी पारी निकलती है तो, और गेंदबाजी से दोबारा अच्छा प्रदर्शन करते हैं कि, श्रृंखला के खिताब को अपने नाम कर सकते हैं.

Tagged:

टेस्ट सीरीज भारत बनाम इंग्लैंड