महिला क्रिकेट टीम इन दिनों फैंस के दिलों में जगह बनाती जा रही है। महिलाएं कभी अपनी बल्लेबाजी से तो कभी अपनी फील्डिंग के जरिए शानदार प्रदर्शन कर पुरूष क्रिकेट के बराबर फैंस का मनोरंजन कर रही हैं। एशिया कप में महिलाओं का प्रदर्शन देखते ही बनता है। मलेशिया (Malaysia cricket Team) और थाईलैंड के बीच मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसे हम कह सकते हैं कि "वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आईए जानते हैं मलेशिया (Malaysia cricket Team) और थाईलैंड के बीच हुए इस वाकया के बारे में.
बाउंड्री के अंदर जाकर पकड़ी गेंद
थाईलैड की पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज कोंचरोएनकाई ने मलेशिया (malaysia cricket Team) की गेंदबाज नूर अरियाना की गेंद पर शॉट खेला। ये शॉट मिड-विकेट की ओर गया। जिसका पीछा मलेशियाई फील्डर कर रही थीं। फील्डर ने गेंद को बाउंड्री लाइन से जाने से रोकने की कोशिश की।
लेकिन वो खुद बाउंड्री लाइन के अंदर जा चुकी थी। उसके बाद उसने अंदर से ही गेंद को रोका। तभी अंपायर ने उसे चौका करार दिया। हालांकि मलेशियाई (malaysia cricket Team) फील्डर ने इस दौरान बेहतरीन फील्डिंग का मुजायरा पेश किया। लेकिन इस वाकया को खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारना भी कह सकते हैं।
थाईलैंड ने जीता मैच
इस मैच में थाईलैंड ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में मलेशिया के सामने 116 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मलेशियाई टीम (Malaysia cricket Team) महज 65 रनों पर सिमट गई। थाईलैंड को इस मुकाबले में 51 रनों से जीत मिली।
थाईलैंड और भारत में होगा पहला सेमीफाइनल
एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहला मुकाबला भारत और थाईलैंड की टीम के बीच सुबह 8:30 बजे खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दोपहर 1 बजे खेला जाएगा। बता दें कि पिछले मुकाबले में थाईलैंड की टीम को भारत के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी।