क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम था ये क्रिकेटर 21 साल की लड़की से रेप के आरोप में खानी पड़ी जेल की हवा
Published - 07 Dec 2021, 01:04 PM

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के प्लेयर मखाया एंटिनी (Makhaya Ntini) पर ऐसा आरोप लगा था. जिसकी वजह से उनका करियर खतरे में पड़ गया. उन्होंने 1 दिसंबर 1998 को क्रिकेट स्टेडियम में 21 साल की फीमेल स्टूडेट से रेप किया. जिसकी वजह से जनवरी 1999 में मखाया एंटिनी को ईस्ट लंदन (East London) शहर से गिरफ्तार कर लिया गया. 22 साल पहले एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसने क्रिकेट की दुनिया में कोहराम मचा दिया.
मखाया एंटीनी ने की थी ये गलती
क्रिकेट लोगों को जोड़ने का काम करता है. जब किसी खिलाड़ी पर संगीन आरोप लगते है तो फैंस का दिल भी टूट जाता है. क्योंकि खेल के साथ लोगों की भावनाएं भी जुड़ी होती है. ऐसा ही कुछ साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी के साथ हुआ था.
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/Makhaya-Ntini-1024x576.jpg)
मखाया एंटिनी को एक गलती से वजह से करियर खतरे में पड़ गया था. अदालत में मखाया एंटिनी ने दावा किया था कि उन्होंने लड़की को तूफान के दौरान अपनी कार में लिफ्ट दी थी और ईस्ट लंदन (East London) के बफलो पार्क (Buffalo Park) क्रिकेट ग्राउंड में उतरे जहां उन्हें किसी खिलाड़ी को उधार लिए गए पैसे लौटाने थे. लड़की ने आरोप लगाते हुए कोर्ट में कहा कि एंटीनी स्टेडियम के शौचालय में उनका रेप किया.
गंभीर आरोप के बाद मखाया एंटिनी को वर्ल्डकप से रहना पड़ा बाहर
इस आरोप के बाद इस खिलाड़ी ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे. एन्टिनी इस आरोप की सफाई केवल यही कहते रहे. उन्होंने सिर्फ उस लड़की को अपनी गाड़ी में लिफ्ट दी थी. कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया और उस वक्त की अफ्रीकी टीम में इकलौते ब्लैक क्रिकेटर को 1999 की साउथ अफ्रीका की वर्ल्डकप टीम से बाहर कर दिया.
अगर मखाया एंटिनी के करियर की बात की जाए तो उन्होंने साउथअफ्रीका (South Africa) की तरफ से 101 टेस्ट में 390 विकेट हासिल किए. 173 वनडे में उनके नाम 266 विकेट हैं. उन्होंने महज 10 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
मखाया एंटीनी को बेगुनाह साबित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी
रेप के आरोप में गिरे मखाया एंटिनी ने कोर्ट के चक्कर काटे थे. वो कोर्ट में अपनी दलील में बार- बार अपने बेगुनाह बताते, आखिरकार एक दिन कोर्ट ने सुन ली. मखाया एंटीनी को खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.
अक्टूबर 1999 में ग्राहम्सटाउन हाई कोर्ट (Grahamstown High Court) निचली अदालत के फैसले को पलट दिया और एंटीनी बाइज्जत बरी कर दिया.