IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के बदले तेवर, 4 या 6 नहीं, BCCI के सामने कुल इतने खिलाड़ियों को रिटेन की रखी शर्त
Published - 10 Apr 2024, 08:16 AM

Table of Contents
IPL 2025: आईपीएल 2024 में इस वक्त रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी बीच आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. अगले साल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है, जिसके तहत सभी फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं.
वहीं, कोई भी टीम तीन भारतीय खिलाड़ियों और दो विदेशी खिलाड़ियों से ज्यादा को रिटेन नहीं कर सकती है. लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. आइए आपको बताते हैं कि सभी फ्रेंचाइजियों ने कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग BCCI के सामने रखी है.
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर फ्रेंचाइजियों की बीसीसीआई से मांग
- दरअसल, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी 16 अप्रैल को सभी फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक करने वाले हैं.
- सभी फ्रेंचाइजी बीसीसीआई से अपने रिटेन खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग करने वाली हैं.
- आईपीएल की सभी 10 टीमें 4 खिलाड़ियों की जगह 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग कर रही हैं.
- यह बात बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम ऑफ इंडिया से बात करते हुए जानकारी दी है.
View this post on Instagram
नीलामी से पहले 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग
- आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा नीलामी के संबंध में बीसीसीआई के एक सूत्र ने टीओआई को बताया, चीजें बहुत शुरुआती चरण में हैं बोर्ड लीग को आगे बढ़ाने के लिए सिफारिशें आ रही हैं.
- इसमें खिलाड़ियों को रिटेन करना एक बड़ा फैक्टर है. अनौपचारिक चर्चा के अनुसार, अधिकांश फ्रेंचाइजी ऐसे प्रावधान के पक्ष में हैं जहां वे नीलामी से पहले आठ खिलाड़ियों को बरकरार रख सकें.
- पिछली मेगा नीलामी में, चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी और एक खिलाड़ी को राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का उपयोग करके वापस खरीदा जा सकता था.
- इससे फ्रेंचाइजी को कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की गुंजाइश मिली.
- सूत्रों ने आगे जानकारी देते हुए कहा, ज्यादातर फ्रेंचाइजियों को लगता है कि टीमों के संयोजन में निरंतरता की जरूरत है.
- टीमों ने मौजूदा पर्स को 90 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये करने की भी इच्छा व्यक्त की है क्योंकि बीसीसीआई को बड़े मीडिया अधिकार सौदे मिले हैं.
फ्रेंचाइजी के सुझाव पर आपत्ति
- फ्रेंचाइजियों के रिटेन खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने को लेकर सूत्र ने कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि अगर टीम की कोर इतनी बार टूटती है तो इसका कोई मतलब नहीं है.
- फ्रेंचाइज़ियों ने माना है कि कोर टीम के एक बड़े हिस्से को बनाए रखने की गुंजाइश होनी चाहिए.
- इस सुझाव पर कुछ आपत्तियां हैं. आरटीएम या आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा नीलामी के लिए रिटेन किए जाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की संख्या पर कोई विशेष चर्चा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का युवराज सिंह बन सकता है ये खिलाड़ी, ये खुद यूवी भी है इसके फैन
Tagged:
bcci IPL 2024 IPL 2025 IPL 2025 Mega auctionऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर