Unmukt Chand: 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग शुरु होने के बाद से भारतीय क्रिकेटरों को इस लीग में खेलने, पैसे और नाम बनाने के साथ-साथ टीम इंडिया की तरफ से खेलने के खूब मौके मिले हैं. ऐसे दर्जनों क्रिकेटर हैं जिन्होंने IPL के रास्ते भारतीय टीम तक का सफर तय किया है. बावजूद इसके हर क्रिकेटर का IPL खेलने और देश से खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाता.
ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं उन्मुक्त चंद. 2012 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को भारतीय क्रिकेट में अवसर नहीं मिला और लंबे इंतजार के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहते हुए अमेरिका क्रिकेट की ओर रुख किया. अब उनके बार में एक और बड़ी खबर आ रही है.
इस लीग में खेलते नजर आएंगे Unmukt Chand
जानकारी के मुताबिक, उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) अमेरिका में जल्द शुरु हो रही मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) में खेलते हुए नजर आएंगे. इस खिलाड़ी को शाहरुख खान की लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स ने ड्रॉफ्ट किया है. IPL में मौका नहीं मिलने से आहत होकर देश छोड़ने वाले इस इस खिलाड़ी के लिए मेजर लीग क्रिकेट एक बड़ा अवसर है. इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के माध्यम से वे अन्य क्रिकेट लीग में अपनी मांग बढ़ा सकते हैं.
Unmukt Chand drafted into LOS Angels Knight riders squad for inaugural season of MLC-2023.
FYI he was India-A captain, never played for the Indian senior team, but was a member of Delhi Daredevils, Mumbai Indians and Rajasthan Royals in the IPL. He played domestic cricket for… pic.twitter.com/PGNlKWxkhh
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) June 14, 2023
IPL खेल चुके हैं उन्मुक्त चंद
उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) IPL का हिस्सा रह चुके हैं. IPL में वे दिल्ली डेयरडेविल्स राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. किसी भी टीम में उन्हें उनकी प्रतिभा के मुताबिक अवसर नहीं मिला. IPL के 21 मैचों में उनके बल्ले से 300 रन निकले हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की बीग बैश लीग में खेलने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी है.
कब आयोजित होगी मेजर लीग क्रिकेट?
अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket)के रुप में एक बड़ी टी 20 लीग शुरु की जा रही है, जिसमें दुनियाभर के बड़े क्रिकेटरों को शामिल किया जा रहा है. मेजर क्रिकेट लीग को शुरु करने में भी IPL के टीम मालिकों का बड़ा योगदान है.
इस लीग में 6 टीमें हैं, जिसमें तीन टीमें IPL के मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की हैं. मेजर क्रिकेट लीग में एमआई की एमआई न्यूयॉर्क, केकेआर की लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स और सीएसके की टेक्सास सुपरकिंग्स हैं. शेष तीन टीमें सेन फ्रैांसिस्को यूनिकॉर्न, सेटल ऑर्कस और वाशिंगटन फ्रीडम हैं. इस लीग का पहला एडिशन 13 से 30 जुलाई तक खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- 6,4,4,4,4.. TNPL में 22 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 13 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेल टीम को दिलाई जीत