फैंस के लिए आई बुरी खबर, भारत-पाकिस्तान मैच में हुए 5 बड़े बदलाव, वर्ल्ड के बीच इस फैसले से हैरत में क्रिकेट जगत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
major five updates by bcci ahead in ind vs pak match world cup 2023

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 में 14 अक्टूबर को भिड़ंत होनी है. टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक माना जा रहा ये मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का इंतजार भारत और पाकिस्तान के करोड़ों क्रिकेट फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. बीसीसीआई की तरफ से इस मैच से पूर्व कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में हुए बड़े बदलाव

IND vs PAK IND vs PAK

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले इस मैच में लाखों फैंस के पहुँचने की उम्मीद है. इसे देखते हुए बीसीसीआई ने कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके मुताबिक...

  • फैंस 10 बजे सुबह से स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं.
  • मैच के पूर्व होने वाला कार्यक्रम 12:30 में शुरु हो जाएगा.
  • फैंस को सिर्फ पर्स, मोबाईल, हैट और दवाईयां ले जाने की इजाजत होगी.
  • मैच के दौरान गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन फैंस को मुफ्त में पानी और मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएगा.

मैच के पूर्व विशेष कार्यक्रम

Ranveer Singh-Arijit Singh Ranveer Singh-Arijit Singh

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पूर्व एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने इस कार्यक्रम के लिए अरिजित सिंह, सुखविंदर सिंह, सुनिधी चौहान, नेहा कक्कड़ और शंकर महादेवन जैसे कलाकारों को आमंत्रित किया है. इनके अलावा रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया भी परफॉर्म करते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि 5 अक्टूबर जिस विश्व कप 2023 का आगाज हुआ था उस दिन ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ था.

रिकॉर्ड बरकरार रखने उतरेगा भारत

IND vs PAK IND vs PAK

वनडे विश्व कप मैचों में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रहा है. वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मैच खेले गए हैं और इन सभी मैचों में भारत ने जीत हासिल की है. 14 अक्टूबर को भी रोहित शर्मा एंड कंपनी इसी लक्ष्य के साथ उतरेगी. बता दें कि विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान अपने पहले दोनों मैच जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें-  वर्ल्ड कप जिताने के लिए रोहित शर्मा को मिला करोड़ों का लालच, अगर भारत को बनाया चैंपियन, तो मिलेगा ये बेशकीमती तोहफा  

team india Pakistan Cricket Team IND vs PAK World Cup 2023