World Cup 2023: विश्व कप 2023 में 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया. भारत और साउथ अफ्रीका से हार के बाद आलोचन का सामना कर रही ऑस्ट्रेलिया मैच में श्रीलंका को रौंद दिया और विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो फैंस की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
फैंस की सुरक्षा के साथ स्टेडियम में हुआ खिलवाड़
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान फैंस अपने हजारों रुपये और कीमती समय लगाकर मैच देखने जा रहे हैं. ऐसे में स्टेडियम प्रशासन की ये जिम्मेदारी है कि वो फैंस की सुरक्षा का खयाल रखे. लखनऊ इकाना स्टेडियम में फैंस की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा खतरा तब दिखाई दिया जब दर्शक दीर्घा में उपर कुछ होर्डिंग के आकार की वस्तु गिरी. घटना के दौरान किसी फैन के वहां मौजूद न होने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन इस घटना ने बीसीसीआई और यूपी क्रिकेट बोर्ड की तैयारियों पर सवाल जरुर खड़ा कर दिया है.
Massive hoardings falling down in Lucknow stadium. But it's not lahore so many Indian Journalists like @vikrantgupta73 won't say anything. pic.twitter.com/HDaZC9vAeZ
— Taimoor Zaman (@taimoorze) October 17, 2023
भारत को भी लखनऊ स्टेडियम में खेलना है मैच
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच होने की वजह से 16 अक्टूबर को यहां ज्यादा भीड़ नहीं थी लेकिन 29 अक्टूबर को इसी मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच मैच होना है. अगर उस मैच में ऐसी कोई भी घटना घटती है को फिर उस दिन भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि उस दिन स्टेडियम में भारी भीड़ होने की संभावना है.
देश की प्रतिष्ठा का मामला
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हो रहा है. इसे सिर्फ क्रिकेट से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. क्रिकेट की सभी बड़ी टीमें विश्व कप में हिस्सा लेने आई है और अगर कुछ दुर्घटना होती है तो ये खबर विश्व भर में जाएगी और इससे देश की प्रतिष्ठा धूमिल होगी. इसलिए बीसीसीआई के साथ साथ तमाम राज्य क्रिकेट संघों को भी खिलाड़ियों के साथ साथ फैंस की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग का भतीजा बना बल्लेबाजों का काल, कंजूसी से रन देकर झटके इतने विकेट, टीम इंडिया में एंट्री तय!