टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी20 फॉर्मेट में अपना दमदार प्रदर्शन दिखा वनडे टीम में भी वापसी कर ली है। हार्दिक को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों ओडीआई सीरीज में चुना गया है। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि हार्दिक पांड्या को वनडे क्रिकेट में 10 ओवर का पूरा कोटा देना समझदारी नहीं होगी। आइए जानते हैं कि पूर्व खिलाड़ी का इसको लेकर और क्या कहना है....
Hardik Pandya के वनडे टीम में होने पर मांजरेकर ने दी प्रतिक्रिया
जब पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) से स्पोर्ट्स 18 के एक इंटरव्यू के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या के चयन को लेकर पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि हार्दिक अब 10 ओवर का अपना कोटा पूरा कर सकते हैं, तब उन्होंने
"वहाँ मैं चिंतित हूँ। मुझे यकीन नहीं है कि यह एक अच्छा निर्णय है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह वेस्टइंडीज वनडे मैचों के लिए जा रहे हैं। एक ऑलराउंडर के लिए 50 ओवर का क्रिकेट कठिन होता है, यह वास्तव में आपसे बहुत कुछ लेता है।"
"आप केवल साढ़े तीन घंटे में 10 ओवर फेंक रहे हैं जो बहुत है, साथ ही यदि आप अंत की ओर बल्लेबाजी कर रहे हैं और पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉट आउट रहते हैं और फिर अंदर आकर उन 10 ओवरों को फेंकते हैं, तो यह शारीरिक रूप से काफी ड्रेनिंग है।"
Hardik Pandya पांच ओवर डालने वाले बैटिंग ऑलराउंडर हो सकते हैं: संजय
संजय मांजरेकर ने कहा कि हार्दिक पांड्या बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं और कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
"इसलिए मैं थोड़ा चिंतित हूं अगर हार्दिक पांड्या 50 ओवर का क्रिकेट खेलते हैं और उनसे 10 ओवर गेंदबाजी करने की उम्मीद की जाती है, या शायद उनसे 10 गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं है। उनकी बल्लेबाजी इतनी अच्छी रही है कि वह आपका बल्लेबाजी ऑलराउंडर हो सकता है जो अच्छे दिन पर पांच ओवर गेंदबाजी भी कर सकता है।"
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में Hardik Pandya ने किया था अच्छा प्रदर्शन
बता दें कि हाल ही में साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन परफ़ॉर्म किया था।
बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक ने 51 रन जोड़े। वहीं, उन्होंने गेंदबाजी में 33 रन लुटाते हुए 4 विकेट चटकाए। इस मुकाबले में Hardik Pandya ने 145 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की गति से एक गेंद डाली थी।