VIDEO: महमुदुल्लाह ने खोया अपना आपा, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे पर निकाला गुस्सा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mahmudullah

Mahmudullah: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज महमुदुल्लाह (Mahmudullah) अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन 9 अप्रैल को महमुदुल्लाह को ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अपना आपा खोते हुए देखा गया है। जिसके बाद से ही महमुदुल्लाह (Mahmudullah) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस लीग में महमुदुल्लाह (Mahmudullah) टाइगर्स टी20 टीम के कप्तान हैं। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा.....

Mahmudullah ने गुस्से से मारी दरवाजे पर लात

mahmudullah

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और रूपगंज टाइगर्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच के दौरान अनुभवी महमुदुल्लाह (Mahmudullah) को अपने गुस्से पर से काबू खोते देखा गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने टीम को मुश्किल से उबारने की पूरी कोशिश की लेकिन थोड़े समय के अंतराल पर विकेट गिरते रहे। बाएं हाथ के स्पिनर एनामुल हक जूनियर की लेंथ डिलीवरी पर महमुदुल्लाह का विकेट गंवाने के बाद वह गुस्से में नजर आए। आउट होने के बाद महमुदुल्लाह का सारा गुस्सा ड्रेसिंग रूम के दरवाजे पर निकला।

महमुदुल्लाह आउट होने के बाद फ्रस्टेट होकर दरवाजे को खोलने के लिए गुस्से से जोर से लात मारी। उनका यह गुस्से भरे एक्शन को देख कर फैंस बहुत नराज हुए और कई सवाल भी खड़े हुए। लेकिन इस रिएक्शन को लेकर महमुदुल्लाह का कोई जवाब नहीं आया। वैसे तो महमुदुल्लाह  दबाव को संभालने और शांत रहने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन शांत और बैलेन्स्ड पारी खेलने के बाद उनका रवैया बिल्कुल उलट था। वह पिच से निराश होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ गए। इस साफ जाहीर हुआ कि वह पिच के व्यवहार से नाखुश थे।

टाइगर्स ने जीता यह मुकाबला

publive-image

अगर मैच की बात करें तो मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब पहली पारी में केवल 143 रन ही बना सका क्योंकि रूपगंज टाइगर्स के गेंदबाजों ने पूरी टीम को रौंद डाला। महमुदुल्लाह ने कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े लेकिन क्योंकि दूसरे खिलाड़ी ज्यादा योगदान नहीं दे पाए इसलए टीम का स्कोर बहुत कम रहा। दूसरी पारी में, टाइगर्स ने 82 गेंद शेष रहते खेल में तीन विकेट खोकर स्कोर का पीछा किया।  दूसरी पारी में, टाइगर्स ने खेल में तीन विकेट खोकर 82 गेंद शेष रहते स्कोर का पीछा किया। टीम के संयुक्त प्रयास के बाद टाइगर्स विजेता के रूप में उभरा।

mahmudullah