केएल और श्रेयस से ज़्यादा इस घरेलू खिलाड़ी पर होगी सभी की नज़रे, मेगा ऑक्शन में छप्परफाड़ कर बरसेगा पैसा

IPL 2025: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में इस भारतीय खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले खुद को चर्चा में ला दिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IPL

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में कुछ ही समय बाकी रह गया है। इस बार नीलामी प्रक्रिया 24 और 25 नवंबर को दुबई में आयोजित की जाएगी। ऑक्शन में केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे बड़े सितारों के नाम की चर्चा है लेकिन घरेलू स्तर पर इस भारतीय खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन से नीलामी को और भी दिलचस्प बना दिया है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में इस खिलाड़ी के बल्ले से निकली पारी ने ऑक्शन में सोल्ड होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

यह भी पढ़ेंः पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करने का इन 3 खिलाड़ियों का टूटा सपना, रोहित शर्मा ने दिया बड़ा झटका, अचानक लिया ये बड़ा यू-टर्न

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी का धमाका

LOMROR

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले घरेलू स्तर पर लगातार भारतीय खिलाड़ी खुद को साबित कर रहे हैं। हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सीजन खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम के लिए खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने रणजी ट्रॉफी एलिट 2024 में तिहरा शतक जड़कर खुद को सुर्खियों में ला दिया है। लोमरोर की इस धमाकेदार पारी के बाद लगभग सभी आईपीएल फ्रेंचाईजी की नजर इस खिलाड़ी पर आकर टिक गई है।

महिपाल लोमरोर ने विस्फोटक अंदाज में जड़ा तिहरा शतक

रणजी ट्रॉफी एलिट 2024 में राजस्थान और उत्तराखंड के बीच खेले गए मुकाबले में उत्तराखंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महिपाल लोमरोर ने 25 चौकों और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 300 रन बनाए। महिपाल लोमरोर ने कार्तिक शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी भी की। लोमरोर की ये पारी उस समय पर आई जब सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है। ऐसे में कई टीमें महिपाल लोमरोर पर दांव लगा सकती हैं।

आसरीबी लगा सकती है बड़ा दांव

महिपाल लोमरोर आईपीएल में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा था लेकिन इस बार आरसीबी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया था। लेकिन अब बेंगलुरु अपने फैसले से यू-टर्न ले सकती है और मेगा ऑक्शन में महिपाल लोमरोर पर बड़ा दांव खेल सकती है। बता दें कि आरसीबी के पास आरटीएम का कार्ड भी है जिसे वह इस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल कर सकती है। महिपाल लोमरोर ने आईपीएल में कुल 40 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 18.17 के औसत से 527 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

यह भी पढ़ेंः भारत ही नहीं बल्कि ये टीमें भी पाकिस्तान जाना पसंद नहीं करती, कई बार कर चुकी हैं पड़ोसी देश की बेइज्जती

Mahipal Lomror IPL 2025