न ट्रायल दिया, न हुई किसी से बात... फिर भी RCB ने लगाई बड़ी बोली, भारतीय खिलाड़ी खुद हो गया था हैरान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
न ट्रायल दिया, न हुई किसी से बात... फिर भी RCB ने लगाई बड़ी बोली, भारतीय खिलाड़ी खुद हो गया था हैरान

Mahipal Lomror: बीते हफ़्ते हुए आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने दिग्गज खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया लेकिन वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारतीय क्रिकेट के युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों को चुना, जिनके दम पर टीम खिताब के लिए चुनौती देगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना सबसे महंगा खिलाड़ी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी के रूप में खरीदा।आरसीबी ने ऐसे ही राजस्थान के एक उभरते हुए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया।आरसीबी की खरीदार बनने के बाद यह खिलाड़ी खुद हैरान था कि इसको आरसीबी ने खरीद लिया है।

कौन है ये खिलाड़ी?

Mahipal Lomror

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 55.45 करोड़ रूपये में कुल 22 खिलाड़ियों की खरीदारी की। आरसीबी ने अपनी टीम ज़्यादातर भारतीय क्रिकेट के युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों को चुना। इन उभरते खिलाड़ियों में से एक नाम राजस्थान के बाएं हाथ के ऑलराउंडर Mahipal Lomror  का है। आरसीबी का इस खिलाड़ी पर बोली लगाना जितना सबको हैरान कर देने वाला था उतना ही Mahipal Lomror  के लिए भी था। लोमरोड़ का कहना है कि उन्हें कभी लगा था कि आरसीबी उन्हें कभी अपनी  टीम में शामिल करेगी।

Mahipal Lomror आरसीबी के लिए एक धाकड़ खिलाड़ी के रूप में आ सकते है। पिछले साल महिपाल  राजस्थान रॉयल का हिस्सा थे।महिपाल लोमरोड़ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2022 में आरसीबी के पास मिडिल ऑर्डर और ओपनिंग में एक बल्लेबाज की जगह खाली है, जो आक्रामक पारी खेलकर मैच बदलने की काबिलियत रखता हो।

कभी किसी से बात नहीं हुई- Mahipal Lomror

Mahipal Lomror

क्रिकेट्रैकर को दिए एक इंटरव्यू में बल्लेबाज महिपाल लोमरोड़ ने कहा कि नीलामी से पहले उनकी RCB में किसी से भी कोई बात नहीं हुई थी और उन्हें बोली की उम्मीद नहीं थी। महिपाल ने कहा,

“नीलामी से पहले मैंने सोचा था कि RCB मुझ पर बोली लगाने वाली आखिरी टीम होगी। हैरानी की बात है कि उन्होंने मुझे खरीद लिया। मेरी (RCB) मैनेजमेंट में कभी किसी से बात नहीं हुई थी। मैंने कभी आरसीबी के लिए ट्रायल भी नहीं दिया था… मैं थोड़ा हैरान था। नीलामी के बाद माइक हेसन सर ने मुझे कॉल किया। संजय बांगर सर ने भी मुझे कॉल किया।”

साथ ही महिपाल ने यह भी बताया कि वह ग्लेन मैक्सवेल के जैसे फ़िनिशर बनने की ख्वाहिश रखते है। महिपाल ने कहा,

“निश्चित रूप से, मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) से काफी कुछ सीखने को मिलेगा, लेकिन साथ में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज भी हैं, जो काफी अनुभवी हैं और इस देश के दो शानदार खिलाड़ी हैं….खास तौर पर मैक्सी, जो कि विश्व क्रिकेट में एक बेहतरीन फिनिशर हैं। इसलिए मैं उनसे काफी कुछ सीखना चाहूंगा।”

rajasthan royals Royal Challengers Bangalore IPL 2022 Mahipal Lomror