Mahipal Lomror Biography: महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Published - 20 Aug 2024, 12:04 PM | Updated - 05 Aug 2025, 06:00 PM

Mahipal Lomror Biography

Table of Contents

महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय (Mahipal Lomror Biography In Hindi):

महिपाल कृष्ण लोमरोर, जिन्हें महिपाल लोमरोर के नाम से जाना जाता है, घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह एक ऑलराउंडर हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से धीमी गति से गेंदबाजी करते हैं. महिपाल लोमरोर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने 2016 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

महिपाल लोमरोर का जन्म और परिवार (Mahipal Lomror Birth and Family):

Mahipal Lomror Family
Mahipal Lomror Family

भारत के युवा खिलाड़ी महिपाल लोमरोर का जन्म 16 नवंबर 1999 को नागौर, राजस्थान में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम कृष्ण कुमार लोमरोर है, जो एक किसान हैं और उनकी मां सुमन देवी लोमरोर, एक गृहणी हैं. लोमरोर को बचपन से क्रिकेट खेलना काफी पसंद था, इसलिए उन्होंने क्रिकेट को अपने करियर के रूप में चुना.

महिपाल लोमरोर बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Mahipal Lomror Biography and Family Details):

महिपाल लोमरोर का पूरा नाममहिपाल लोमरोर
महिपाल लोमरोर का उपनाममाही
महिपाल लोमरोर का डेट ऑफ बर्थ16 नवंबर 1999
महिपाल लोमरोर का जन्म स्थाननागौर, राजस्थान, भारत
महिपाल लोमरोर की उम्र24 साल
महिपाल लोमरोर की भूमिकाबैटिंग ऑलराउंडर
महिपाल लोमरोर के पिता का नामकृष्ण कुमार लोमरोर
महिपाल लोमरोर की माता का नामसुमन देवी लोमरो
महिपाल लोमरोर की वैवाहिक स्थितिअविवाहित
महिपाल लोमरोर की गर्लफ्रेंड का नामज्ञात नहीं

महिपाल लोमरोर का लुक (Mahipal Lomror Looks):

रंगगोरा
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 9 इंच
वजन65 किलोग्राम

महिपाल लोमरोर की शिक्षा (Mahipal Lomror Education):

महिपाल लोमरोर की शिक्षा की बात करें तो, उन्होंने नागौर के MK हाई स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद लोमरोर ने अजमेर के M.D.S.U कॉलेज स्नातक की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने महज 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट खेलने पर ध्यान दिया.

महिपाल लोमरोर का घरेलू क्रिकेट करियर (Mahipal Lomror Domestic Cricket Career):

Mahipal Lomror
Mahipal Lomror

महिपाल लोमरोर ने 2016 में राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया था. 6 अक्टूबर 2016 को उन्होंने 2016-17 रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और अपने पहले मैच में दो अहम विकेट झटके. हालांकि, फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने से पहले उन्हें 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. वर्ल्ड कप में उन्होंने श्रीलंका में इंग्लैंड के खिलाफ पांच ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए. लोमरोर ने 30 जनवरी 2017 को 2016-17 इंटर स्टेट ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया और 28 रन की पारी खेली.

उन्होंने 25 फरवरी 2017 को 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ राजस्थान के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया. लोमरोर 2017-18 रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए छह मैचों में 13 विकेट के साथ संयुक्त रूप से अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. जिसके बाद महिपाल की बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी गेंदबाजी की चर्चा शुरू हो गई. अगस्त 2019 में, उन्हें 2019-20 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया रेड टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.

महिपाल लोमरोर का आईपीएल करियर (Mahipal Lomror IPL Career):

Mahipal Lomror
Mahipal Lomror

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद, महिपाल लोमरोर को 2018 आईपीएल की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने 29 अप्रैल 2018 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और 12 गेंदों पर 11 रन बनाए. हालांकि, उस सीजन उन्हें सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला. 2021 तक महिपाल लोमरोर राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे. हालांकि, उन्हें राजस्थान की तरफ से ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला.

उन्होंने आईपीएल 2021 सीजन में राजस्थान के लिए 7 मैच खेले और 17.20 की औसत से 86 रन बनाए. फिर 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिपाल लोमरोर को 95 लाख रुपये में खरीदा. लोमरोर ने 2023 सीजन में आरसीबी के लिए 12 मैच खेले और 16.88 की औसत से 135 रन बनाए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2024 आईपीएल सीजन के लिए बरकरार रखा. 2024 सीजन में लोमरोर ने आरसीबी के लिए 10 मैचों में 15.63 की औसत से 125 रन बनाए.

महिपाल लोमरोर का डेब्यू (Mahipal Lomror Debut):

  • प्रथम श्रेणी – 06-09 अक्टूबर 2016 को सौराष्ट्र के खिलाफ, विजयनगरम में
  • लिस्ट-ए – 25 फरवरी 2017 को मध्य प्रदेश के खिलाफ, चेन्नई में
  • टी20 – 30 जनवरी 2017 को मध्य प्रदेश के खिलाफ, जयपुर में
  • आईपीएल – 29 अप्रैल 2018 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, जयपुर में

महिपाल लोमरोर का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Mahipal Lomror Career Summary):

बैटिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकाछक्का
प्रथम श्रेणी (FC)4978278213338.6349.5061533643
लिस्ट -ए (List A)55551974122*40.2883.4321716854
टी20 (T20)9791194678*85.94128.2701115678
आईपीएल (IPL)40355275418.17141.29013330

बॉलिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनविकेटऔसतइकोनॉमी रेटसर्वश्रेष्ठ
प्रथम श्रेणी (FC) 496016815232.323.165/51
लिस्ट -ए (List A)55346661160.545.442/15
टी20 (T20)9742585965.007.512/31
आईपीएल (IPL)40111271127.08.471/22

महिपाल लोमरोर के रिकॉर्ड्स (Mahipal Lomror Records List):

  • महिपाल लोमरोर 2017-18 रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए छह मैचों में 13 विकेट के साथ संयुक्त रूप से अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

महिपाल लोमरोर की गर्लफ्रेंड (Mahipal Lomror Girlfriend):

महिपाल लोमरोर की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह फिलहाल सिंगल हैं और अपने खेल पर ध्यान दे कहे हैं.

महिपाल लोमरोर की नेटवर्थ (Mahipal Lomror Net Worth):

Mahipal Lomror
Mahipal Lomror

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर महिपाल लोमरोर के पास लगभग 5 करोड़ रुपये की कुल नेटवर्थ है. उनकी आय का मुख्य स्रोत घरेलू क्रिकेट और आईपीएल है. महिपाल लोमरोर को 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 95 लाख रुपये में खरीदा था और अगले दो सीजन इसी कीमत पर रिटेन किया. वह अपने परिवार के साथ जयपुर, राजस्थान में रहते हैं. हालांकि, उनकी अन्य संपत्तियों के बारे में जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है.

  • कुल संपत्ति – 5 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 95 लाख रुपये

महिपाल लोमरोर के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Mahipal Lomror):

  • भारतीय क्रिकेटर महिपाल लोमरोर का जन्म 16 नवंबर 1999 को राजस्थान के नागौर जिले में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था.
  • महज 6 साल की उम्र में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
  • लोमरोर को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने श्रीलंका में इंग्लैंड के खिलाफ पांच ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए.
  • उन्होंने 6 अक्टूबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और अपने पहले मैच में दो अहम विकेट लिए.
  • लोमरोर ने 30 जनवरी 2017 को 2016-17 इंटर स्टेट ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया और 25 फरवरी 2017 को उन्होंने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ राजस्थान के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की.
  • अगस्त 2019 में, उन्हें 2019-20 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया रेड टीम की टीम में नामित किया गया था.
  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुंबई के कोच चंद्रकांत पंडित ने उन्हें 'जूनियर क्रिस गेल ' नाम दिया.
  • जनवरी 2018 में, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2018 आईपीएल सीजन के लिए साइन किया था. 29 अप्रैल 2018 को लोमरोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.
  • फरवरी 2022 में, आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिपाल लोमरोर को 95 लाख रुपये में खरीदा था. आरसीबी ने उन्हें 2024 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया.

महिपाल लोमरोर की पिछली 10 पारियां ( Mahipal Lomror last 10 Innings):

मैचरनविकेटप्रारूपतारीख
आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स32टी2022 मई 2024
आरसीबी बनाम सीएसके0*टी2018 मई 2024
आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स13टी20102 मई 2024
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स0टी2009 मई 2024
आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद7टी2025 अप्रैल 2024
आरसीबी बनाम केकेआर4टी2021 अप्रैल 2024
आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद190/18टी2015 अप्रैल 2024
आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस0टी2011 अप्रैल 2024
आरसीबी बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स33टी2002 अप्रैल 2024
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स17*टी2025 मार्च 2024
राजस्थान बनाम झारखंड18 & 483/18 & 1/16प्रथम श्रेणी16 फरवरी 2024
राजस्थान बनाम सौराष्ट्र30 & 130/10प्रथम श्रेणी09 फरवरी 2024
राजस्थान बनाम विदर्भ330/4प्रथम श्रेणी02 फरवरी 2024

हमें आशा है कि आपको महिपाल लोमरोर का जीवन परिचय ( Mahipal Lomror Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

Tagged:

royal challengers banglore Mahipal Lomror