रामायण में काम कर चुकी यह बॉलीवुड एक्ट्रेस करना चाहती है अफरीदी के साथ सेक्स, खुद किया खुलासा
Published - 18 Jun 2018, 11:42 AM

अंतरराष्ट्रीय क्रिक्रेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कभी अपनी हरकतों से तो कभी उल-जलूल विवादित बयानों के कारण अफरीदी सुर्ख़ियों में रहना पसंद करते हैं. यह पाकिस्तानी खिलाड़ी एक बार फिर चर्चाओं में हैं. हालांकि इस बार अपनी कारगुजारी से नहीं बल्कि एक मोहतरमा की वजह. खास बात यह है कि यह मोहतरमा और कोई नहीं बल्कि भारतीय एक्ट्रेस हैं जो रामायण और FIR जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं.
https://www.instagram.com/p/BXtNckThs8B/?hl=hi&taken-by=memahikasharma
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो माहिका शर्मा शाहिद अफरीदी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार हैं. ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है, "मैं शाहिद को तब से पसंद करती हूं, जब मैं 13 साल की थी. मैं फोटो सामने रखकर उसे kiss किया करती थी”
उनके विवादित बयान पूरे इंटरव्यू के दौरान धारा प्रवाह बहते रहे. माहिका ने कहा ”जब शारीरिक संबंध को लेकर लड़के अपनी इच्छा जाहिर कर सकते हैं, तो फिर लड़कियों को लेकर आखिर लक्ष्मण रेखा क्यों खींची गई है” महिका इसको लेकर काफी ट्रोल की जा रही हैं. इतना ही उनके रेट तक पूछे जा रहे है. इस पर महिका का कहना है कि वह ट्रोल पर ध्यान नही देती हैं.
Tagged:
शाहिद अफरीदी