6 साल पहले ही कर दी थी धोनी ने Hardik Pandya के लिए ये बड़ी भविष्यवाणी, खुद ऑलराउंडर ने किया खुलासा

Published - 08 Jun 2022, 03:36 PM

hardik pandya

टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर Hardik Pandya ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। हाल ही में साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया टी20 सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि 3 मैच खेलने के बाद ही धोनी ने उनसे कहा था कि वह वर्ल्ड कप टीम में होंगे। इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि पांड्या ने और क्या कुछ कहा है.....

'मैं लकी हूं कि मैं माही की कप्तानी में खेला'-Hardik Pandya

hardik pandya

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खुद को लकी मानते हैं कि उन्हें धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने का मौका मिला। इसके अलावा उन्होंने अपनी कामयाबी का क्रडिट भी महेंद्र सिंह धोनी को ही दिया। हार्दिक पांड्या ने एसजीटीवी पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा

''जब मैं टीम इंडिया में शामिल हुआ, तो मैंने उन लोगों को देखा, जिनको मैं देखते हुए बड़ा हुआ था। सुरेश रैना, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, एमएस धोनी, विराट कोहली, आशीष नेहरा ये सब स्टार खिलाड़ी थे। मुझे लगता है कि मैं पहला खिलाड़ी हूं, जो अपने पहले ओवर में 21 रन दिए थे। मुझे लगा ठीक है, यह मेरा आखिरी ओवर हो सकता है। मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं एमएस धोनी की कप्तानी में खेला। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की।''

Hardik Pandya के लिए माही ने की थी बड़ी भविष्यवाणी

hardik pandya

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताने वाले हार्दिक ने कहा कि 3 मैच खेलने के बाद ही धोनी ने उनसे कहा था कि वह वर्ल्ड कप टीम में होंगे। टीम इंडिया के 28 वर्षीय धाकड़ ऑलराउंडर प्लेयर ने आगे बात करते हुए कहा,

''मेरे इंटरनेशनल करियर के तीसरे मैच के बाद माही भाई ने मुझसे कहा कि आप वर्ल्ड कप टीम में होंगे। मेरे लिए तीसरे मैच में यह पता होना कि वर्ल्ड कप में खेलोगे, बड़ी बात थी। मैंने किसी मैच में बल्लेबाजी नहीं की थी। लेकिन माही भाई ने मुझे आश्वासन दिया कि आपने खुद को साबित किया है। लेकिन हां यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा था।''

T20 WC 2021 के बाद Hardik Pandya नहीं खेल पाए कोई इंटरनेशनल मैच

Hardik Pandya

बता दें कि हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उस समय हार्दिक पांड्या आउट फॉर्म चल रहे थे। वहीं, बाद में चोटिल होने के कारण भी उन्हें लंबे समय तक उन्हें क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ा। पांड्या ने आईपीएल 2022 के जरिए धाकड़ कमबैक किया।

अब वह 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे। भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम आयरलैंड के साथ दो टी20 मैच खेलेगी।

Tagged:

MS Dhoni hardik pandya Hardik Pandya Latest statement Hardik Pandya Latest interview
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर