वीडियो- बिजली से भी तेज महेन्द्र सिंह धोनी की इस चूक की वजह से ऑस्ट्रेलियाई के सामने आज भारत को करना पड़ सकता है हार का सामना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनेड सीरीज का चौथा वनडे मैच बैंगलुरू में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले से ही इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है ऐसे में भारतीय टीम कुछ बदलाव के साथ उतरी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने एक बार फिर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी एरोन फिंच और डेविड वार्नर बल्लेबाजी के लिए उतरे।
वार्नर-फिंच ने दी खतरनाक शुरूआत
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस सीरीज में हार के साथ ही इस मैच के खास मायने नहीं थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इसमें साख की लड़ाई लड़नी थी। ऐसे में सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और डेविड वार्नर एक अलग ही रूप में मैदान में नजर आए। डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत शुरूआत देने के साथ ही धीरे-धीरे अपने टीम के स्कोर को आगे ले जा रहे थे।
वार्नर-फिंच ने कर दी एक बड़ी साझेदारी
एरोन फिंच जहां समझबूझ के साथ डेविड वार्नर का साथ दे रहे थे वहीं डेविड वार्नर ने दूसरे छोर से बड़े स्ट्रोक लगाने शुरू कर दिए और देखते ही देखते ये साझेदारी 100 पर पहुंच गई लेकिन इसके बाद भी ये दोनों बल्लेबाज रूकने को तैयार नहीं थे। डेविड वार्नर ने तो इस मैच में खासकर युजवेन्द्र चहल को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ स्टोक खेले। ऑस्ट्रेलियाई टीम की सलामी जोड़ी बड़ी साझेदारी की ओर जा रही थी।
विकेट के पीछे धोनी ने की ये बड़ी चूक
इसी के बाद ऑस्ट्रेलियाई की पारी के 139 के स्कोर पर युजवेन्द्र चहल ने इस खतरनाक जोड़ी को तोड़ने का एक मौका बनाया लेकिन विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी की चूक ने ये मुमकिन नहीं हो पाया। युजवेन्द्र चहल की एक गेंद को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच आगे बढ़कर खेलना का प्रयास किया, जिसके बाद एरोन फिंच एक गेंद को समझ ही नहीं सके साथ ही विकेट के पीछे धोनी भी इस गेंद को समझने में नाकाम रहे और गेंद बाई के रूप में चौके के लिए चली गई। और धोनी की इस चूक से भारतीय टीम को विकेट मिलते-मिलते रह गया।
देखिए ये वीडियो