भूटान के युवा खिलाड़ी को धोनी ने दी ख़ास सलाह और अब साकार होने जा रहा है IPL में हिस्सा लेने का सपना

author-image
Amit Choudhary
New Update
Mahendra Singh Dhoni

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को क्रिकेट से संन्यास लिए हुए लगभग 2 साल हो चुके हैं. हालाँकि वो अभी भी, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खलेते हुए नजर आते हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने IPL 2021 में अपना चौथा आईपीएल ट्राफी जीता है. धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अक्सर युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए देखा जाता है. इसी कड़ी में अब माही ने भूटान के एक युवा खिलाड़ी के मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है.

भूटान के युवा खिलाड़ी को मिली धोनी की ख़ास सलाह

विश्व क्रिकेट के महान कप्तानो में से एक महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अक्सर युवा खिलाड़ियों को सलाह देते हुए देखा जाता है. इसी कड़ी में अब धोनी ने भूटान के हरफनमौला खिलाड़ी मिक्यो दोरजी (Mikyo Dorji) को एक अहम सलाह दी है. मिक्यो दोरजी IPL 2022 Auction में उतर रहे हैं. वो ऐसा करने वाले भूटान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. दोरजी ने अपने इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी उन्हें सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है,

इसे सरल रखें. प्रक्रिया पर अधिक ध्यान दें और परिणामों पर कम. यदि आप प्रक्रिया सही करते हैं तो आपको परिणाम मिलेगा. और आनंद लें, ज्यादा दबाव न लें. जब से महान एमएस धोनी ने मुझे यह सलाह दी है, यह हमेशा मेरे साथ रहा है.

आईपीएल में खेलना मेरे लिए अंतिम सपना है: मिक्यो दोरजी

Mahendra Singh Dhoni

आईपीएल के 15वें सीजन से पहले फरवरी महीने में मेगा ऑक्शन होना है. जिसकी लगभग सारी तैयारी कर ली गयी है. इस बार के ऑक्शन में पहली बार भूटान से भी किसी खिलाड़ी ने ऑक्शन में अपना नाम दर्ज करवाया है. मिक्यो दोरजी (Mikyo Dorji) ने इस ख़ास उपलब्धि के बाद इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा,

आईपीएल में खेलना मेरे लिए अंतिम सपना है. लोगों ने देखा कि नीलामी सूची में भूटान का एक खिलाड़ी है और मेरे दोस्त मुझे फोन करने लगे. लेकिन वे नहीं जानते कि यह सिर्फ शुरुआती दौर है, और नाम आगे शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले हैं. अगर मैं खुद के प्रति ईमानदार हूं, तो मेरा नाम छंटनी के बाद मुख्य सूची में नहीं होगा.

team india chennai super kings MAHENDRA SINGH DHONI IPL 2022 Auction