एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ कामरान अकमल ने रचा इतिहास, एमएस धोनी नहीं है उनके रिकॉर्ड के आस पास

Published - 22 Sep 2019, 12:37 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-फिनिशर्स की लिस्ट में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व स्तरीय क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवाया है। लेकिन पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। अकमल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

कामरान अकमल बने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के शतकवीर

इन आंकड़ों में साफ दिखाया गया है कि कामरान अकमल ने 31वां शतक जड़कर इतिहास में अपना नाम लिखवा लिया है।

कामरान अकमल से काफी पीछे हैं धोनी

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले एशिया के बल्लेबाज बन गए हैं। अकमल ने कायदे ए आजम ट्रॉफी में सेंट्रल पंजाब के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 31वां शतक जड़ा है। 31 शतक के अलावा अकमल 236 मैचों में अब तक कुल 59 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं।

आपको बता दें, इसमें भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी कामरान अकमल से काफी पीछे हैं। धोनी ने 131 फर्स्ट क्लास मैचों में मात्र 9 ही शतक अपने नाम किए हैं।

कामरान ने द नेशन से कहा,

“पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप में उम्मीदों से परे थी क्योंकि उन्होंने विश्व क्रिकेट के दिग्गजों को हराया था। यदि हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पिछले पांच सालों के प्रदर्शन को देखें, तो कोई भी आसानी से यह दावा कर सकता है कि यह विश्व कप अब तक का सबसे अच्छा था जहां वह पांचवें स्थान पर थे।

लेकिन मेरे और अन्य लोगों के लिए, जिन्हें क्रिकेट का कुछ ज्ञान था, यह सबसे अच्छा हो सकता है, टीम प्रबंधन ने दिन-प्रतिदिन बदलती स्थिति की ओर ध्यान दिया और टीम के रन-रेट को बनाए रखा, जो उसके बाद रॉक-बॉटम था। पूरे टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार सबसे बुरी थी।

कामरान अकमल का क्रिकेट करियर

कामरान अकमल

कामरान अकमल ने 2002 में टेस्ट डेब्यू कर 92 पारियों में 30.79 के औसत से 2654 रन बनाए जिसमें 12 अर्धशतक और 6 शतक शामिल रहे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैंच 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला।

वनडे क्रिकेट में जिम्बाव्बे की टीम के खिलाफ डेब्यू करते हुए 138 पारियों में 26.09 के औसत से 3236 रन बनाए। जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे। 53 टी 20 पारियों में 21.00 के औसत से 987 रन बनाए। उन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला। हालांकि यह खिलाड़ी लगातार प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा है और आज एशिया का सर्वाधिक फर्स्ट क्लास शतक जड़ने का कारनामा कर चुका है।

Tagged:

महेंद्र सिंह धोनी कामरान अकमल