आईपीएल (IPL) के स्थगित होने के बाद से सभी क्रिकेटर अपने-अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), जो आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं. वो इस समय रांची वाले घर पर हैं और परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं. अपनी बेटी और पालतू जानवरों के साथ वो मस्ती कर रहे हैं. धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें धोनी अपने कुत्तों के साथ खेलते दिख रहे हैं. लेकिन, इस वीडियो में कुछ और भी दिख रहा है.
Mahendra Singh Dhoni ने पहनी है चेन्नई की टीशर्ट
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सम्भालने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपने घर पर भी इस टीम की ही अगुआई करते हैं. यह बात उनकी पत्नी साक्षी के वीडियो में साफ़ तौर पर देखी जा सकती है. वीडियो में धोनी एक गेंद फेंकते हैं जिसे पकड़ने के लिए जोया (डच सेफर्ड) दौड़ कर आता है. इसी के ठीक बाद वो एक और गेंद फेंकते दिख रहे हैं जिसे पकड़ने के लिए लिली (सफेद हस्की) दौड़ लगा देती है. वीडियो में पीछे धोनी भी दिख रहे हैं और साफ़ तौर पर पता चल रहा है कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की टीशर्ट पहन रखी है. वीडियो में धोनी को खेलता हुआ देखकर सभी फैंस काफी खुश हैं.
कोरोना के कारण स्थगित किया गया आईपीएल
आईपीएल के 14वें संस्करण के 29 मैच खेले जा चुके थे. दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ पहले और चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अंक तालिका में काबिज थी. ऐसे में पता चलता है कि कोलकाता नाईट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. उनके ठीक बाद प्रसिद्ध कृष्णा भी कोरोना की चपेट में आ गए.
यही नहीं Mahendra Singh Dhoni की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइक हसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा व सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित करना ही बेहतर समझा गया.